Covid-19 Vaccination Live Updates: RML अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों से मिले पीएम मोदी, दिया- Thumbs Up
Covid-19 Vaccination Live Updates: भारत में जिस समय 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज का रिकॉर्ड पूरा होगा उस वक्त एक साथ सभी सार्वजनिक जगहों पर अनाउंसमेंट किया जाएगा.
कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे और वहां स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें वह स्वास्थ्य कर्मियों को Thumbs Up दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने आरएमएल अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की.
एम्स नई दिल्ली के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हम देश के हर ज़िले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने पर बल दे रहे हैं तो इसमें निजी क्षेत्र की भूमिका भी बहुत अहम है.
भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''आज का दिन इतिहास में दर्ज़ हो गया है. भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ का मज़बूत सुरक्षा कवच है. ये उपलब्धि भारत और भारत के प्रत्येक नागरिक की है.''
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एम्स नई दिल्ली के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान(एनसीआई) में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे.
देश ने गुरुवार को रिकॉर्ड 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा हुआ है. इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा- भारत ने कोरोना के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ टीकाकरण पूरा कर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है.
भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा है, ''भारत ने आज इतिहास रचा है. हम 130 करोड़ भारतीय आज भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.''
भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,454 नए मामले आए, 17,561 रिकवरी हुईं और 160 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
कुल मामले: 3,41,27,450
सक्रिय मामले: 1,78,831
कुल रिकवरी: 3,34,95,808
कुल मौतें: 4,52,811
कोविड-19 से बचाव के लिए जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ पूरा होने पर देश में सबसे बड़े खादी तिरंगे को लाल किले में फहराया जायेगा. जानकारी मिली है कि इस तिरंगे की लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है और इसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है. यही तिरंगा दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में फहराया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया है. आज आरएमएल अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे.
भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके देश को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ''बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.
देश ने आज नया इतिहास रच दिया है. भारत ने वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर देश में बीजेपी जश्न मना रही है. भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने इतनी तेजी से इतने बड़े आंकड़े को छुआ है.
कोविन पोर्टल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश में टीके की 99.7 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. लगभग 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘‘टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने के बाद हम मिशन के तहत सुनिश्चित करेंगे कि जिन्हें पहली खुराक लग चुकी हैं उन्हें दूसरी खुराक भी लगे ताकि कोविड-19 से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.’’ केंद्र ने कहा कि जिन गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका हैं उन्हें 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि मनाने के लिए इस अभियान में अहम स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा में पोस्टर बैनर लगाने चाहिए.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य पुरा होने पर एक गीत और एक ऑडियो विजुअल फिल्म लॉन्च करेंगे. इसके अलावा वह केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आज 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य पुरा होने पर स्पाइसजेट द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. स्पाइसजेट के सीएमडी डॉ अजय सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगें.
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज गाजियाबाद के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर रहेंगे और वहां स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करेंगे. नड्डा पहले इंदिरापुरम स्थित मानसरोवर भवन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह सौ करोड़ देशवासियों को कोरोना का टीका लगने के अवसर पर आयोजित होने वाले धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. धन्यवाद कार्यक्रम मोहननगर के आईटीएस कॉलेज के सभागार में होगा. बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि नड्डा में पहले सुबह 11:30 बजे कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचेंगे. दोपहर 12.15 से 1.30 बजे के बीच इंद्रप्रस्थ कॉलेज साहिबाबाद में वैक्सिनेशन योद्धाओं का सम्मान करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 01:45 बजे आईटीएस में धन्यवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के साथ उन्होंने मानसरोवर भवन में तैयारियों का जायजा लिया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह कोयंबटूर में मौजूद रहेंगे, जबकि सांसद और पार्टी के महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम लखनऊ में मौजूद रहेंगे. अरुण सिंह का कहना है कि देश में वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का आंकड़ा पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ.
इस कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी और अन्य लोगों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही साथ वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए भी पिक और ड्रॉप की सुविधा बीजेपी की ओर से दी जाएगी.
स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए जाएंगे. विमान कंपनी स्पाइस जेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ 100 करोड़ वैक्सीन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं वाले पोस्टर अपने विमानों पर लगाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का कहना है कि इस दिन पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी देशभर में इससे संबंधित सेवा कार्य में जुड़ेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के जो भी जनप्रतिनिधि जहां पर रहेंगे, वे उस जगह के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएंगे और वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़े लोगों का सम्मान करेंगे.
भारत आज 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज के आंकड़े को पार कर सकता है. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार ने खास तैयारियां की हुई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आंकड़े को पूरे होते ही इसकी घोषणा की जाएगी. इस उपलब्धि की घोषणा लाउड स्पीकर से विमानों, जहाजों, बंदरगाहों, मेट्रो ट्रेन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर की जाएगी.
बैकग्राउंड
Covid-19 Vaccination Live Updates: भारत आज 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज के आंकड़े को पार कर सकता है. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार ने खास तैयारियां की हुई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज का आंकड़ा पूरे होते ही इसकी घोषणा की जाएगी. इस उपलब्धि की घोषणा लाउड स्पीकर से विमानों, जहाजों, बंदरगाहों, मेट्रो ट्रेन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर की जाएगी.
बीजेपी मनाएगी जश्न
इसके अलावा देश के सभी समुद्र तटों और शिप पर इस खास उपलब्धि का जश्न मानाया जाएगा. स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए जाएंगे. विमान कंपनी स्पाइस जेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ 100 करोड़ वैक्सीन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं वाले पोस्टर अपने विमानों पर लगाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का कहना है कि इस दिन पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी देशभर में इससे संबंधित सेवा कार्य में जुड़ेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के जो भी जनप्रतिनिधि जहां पर रहेंगे, वे उस जगह के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएंगे और वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़े लोगों का सम्मान करेंगे.
डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी और अन्य लोगों का होगा सम्मान
इस कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी और अन्य लोगों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही साथ वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए भी पिक और ड्रॉप की सुविधा बीजेपी की ओर से दी जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह कोयंबटूर में मौजूद रहेंगे, जबकि सांसद और पार्टी के महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम लखनऊ में मौजूद रहेंगे. अरुण सिंह का कहना है कि देश में वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का आंकड़ा पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ.
यह भी पढ़ें-
Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, जानें मौसम का हाल
कश्मीर: 'टारगेट किलिंग' में मारे गए बिहारी मजदूरों के मुआवजे पर भड़के तेजस्वी, कहा- सांप काट जाए तो मिल जाता है इतना
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -