Covid-19 vaccination: पहले दिन 18-44 साल के 84 हजार से ज्यादा लोगों की लगी वैक्सीन, सरकार ने दी जानकारी
देशभर में 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण के पहले दिन शनिवार को 84,599 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. मंत्रालय ने कहा कि देश में शनिवार को रात 8 बजे तक कुल 16,48,192 वैक्सीन डोज तक दी गई. इनमें 9,89,700 लाभार्थियों को पहली डोज और 6.58 लाख लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई.
नई दिल्ली: देश में कल से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया. पहले दिन करीब 85 हजार लोगों ने टीका लगवाया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देशभर में 18-44 आयु वर्ग के 84,599 लाभार्थियों ने शनिवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली.
मंत्रालय ने कहा कि कुल 16,48,192 वैक्सीन डोज शनिवार को रात 8 बजे तक दी गई. शनिवार को टीकाकरण अभियान का 106वां दिन था. प्रोविजनल रिपोर्ट के अनुसार, 9,89,700 लाभार्थियों को पहली डोज के लिए टीका लगाया गया और 6.58 लाख लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई. 18-44 आयु वर्ग में कुल 84,599 लोगों को पहली खुराक दी गई है.
15.66 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी
देश भर में कुल 15.66 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. मंत्रालय के अनुसार, इसमें 94.28 लाख स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं, जिन्होंने पहली डोज ली है और 62.65 लाख ने दूसरी डोज ली है. वहीं, 1.26 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली डोज ली है जबकि 68.78 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी डोज ली है.
45 से 60 साल की उम्र के 5.33 करोड़ लोग ले चुके पहली डोज
45-60 आयु वर्ग में 5.33 करोड़ लोगों पहली डोज ले चुके हैं जबकि 40 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन ब की दूसरी डोज दी गई है.60 साल से अधिक आयु वर्ग के 5.26 करोड़ लोगों ने पहली डोज ली है और 1.14 करोड़ लाभार्थियों ने दूसरी डोज ली है. टीकाकरण अभियान का तीसरी फेज1 मई से शुरू हो गया है. केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वॉलंटियर ग्रुप्स और एनजीओ की सहायता से हेल्प डेस्क बनाने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें-
PM मोदी ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की करेंगे समीक्षा, विशेषज्ञों के साथ करेंगे बैठक