COVID 19 Vaccination: वैक्सीन की 'बूस्टर डोज' लगनी हुई शुरू, हेल्थकेयर वर्कर्स और बुजुर्गों में दिखा उत्साह
COVID 19 Vaccine: देश में करोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 10 जनवरी से एहतियाती खुराक लगनी शुरू हो गई है, प्रधानमंत्री मोदी ने इसका ऐलान किया था.
![COVID 19 Vaccination: वैक्सीन की 'बूस्टर डोज' लगनी हुई शुरू, हेल्थकेयर वर्कर्स और बुजुर्गों में दिखा उत्साह COVID 19 Vaccination precautionary dose started from today healthcare workers and over 60 years people come for vaccine ANN COVID 19 Vaccination: वैक्सीन की 'बूस्टर डोज' लगनी हुई शुरू, हेल्थकेयर वर्कर्स और बुजुर्गों में दिखा उत्साह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/6407deadb8c51f0f428a085b7cd4f58d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Precautionary Dose: देश में कोरोना का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 80 हज़ार से भी ज़्यादा मामले सामने आ गए हैं और पाजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है. देश में करोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 10 जनवरी से एहतियाती खुराक लगनी शुरू हो गई है. यह 'precautionary dose' हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को लगनी है. यह एक बूस्टर डोज़ है. जिसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को किया था.
तीसरी डोज के लिए काफी उत्साहित दिखे लोग
राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह से ही 60 साल से ऊपर के लोगों की लंबी लाइन दिखाई दी, तो वहीं हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर भी प्रिकॉशनरी डोज लेने के लिए उत्साहित दिखे. दिल्ली में इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए सुबह से ही लोग पहुंचना शुरू हो गए. वैक्सीनेशन 9 बजे शुरू हुआ, जिसमें 60 साल से ज़्यादा आयु के लोग अपने डॉक्टर की सलाह के बाद वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज लेने पहुंच रहे थे.
वैक्सीन लगाने आए लोगों ने क्या कहा?
वैक्सीन लगवाने पहुंचे हेल्थ केयर वर्कर अरुण बेदी ने कहा कि "जैसे ही मेरे पास मैसेज आया मैं फौरन वैक्सीन लगवाने के लिए आ गया, इसलिए जिसके पास भी मैसेज आया है उसको फौरन वैक्सीन लगवाने आना चाहिए. क्योंकि इस वक्त कोरोना बहुत फैला हुआ है और सिर्फ वैक्सीन ही है जो करोना से हमें कुछ हद तक बचा सकती है." 60 वर्ष से ज़्यादा आयु की महिला शिवा भूषण भी अपना बूस्टर डोज़ लगवाने आई थीं, उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद बताया कि उन्हें अच्छा लग रहा है और यह बहुत ज़रूरी है अभी के हालात देखते हुए कि जो लोग एलिजिबल हैं उन्हें फ़ौरन यह लगवा लेनी चाहिए. क्योंकि यह बहुत ज़रूरी है. कुछ हद तक इससे कोरोना को लेकर बचाव ज़रूर होगा."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)