Covid-19 Vaccination: सिक्किम और केरल वैक्सीनेशन की रेस में सबसे आगे, उत्तरप्रदेश और बिहार पिछड़े
कोरोना वायरस से निपटने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सिक्किम, केरल और गोवा सबसे आगे हैं. सिक्किम ने अपनी 7 फीसदी आबादी का टीकाकरण किया है. वहीं उत्तरप्रदेश, बिहार और पंजाब टीकाकरण की रेस में पिछड़े हुए हैं. बिहार में 1.09 फीसदी आबादी का ही टीकाकरण हुआ है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. कोविड -19 टीकाकरण की रेस में उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम दूसरे राज्यों से आगे है. सरकारी वैक्सीनेशन डेटा के हिसाब से शुक्रवार की सुबह तक सिक्किम ने अपनी 69 लाख आबादी में से 7 फीसदी लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज देकर वैक्सीनेट कर लिया है.
सिक्किम के बाद दूसरे नंबर पर केरल और तीसरे नंबर पर गोवा है. केरल ने अपनी 4.84 फीसदी आबादी और गोवा ने 4.48 फीसदी आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी है. केरल ने हाल ही में संक्रमण के बढ़ते मामलों का सामना किया है. केरल ने अब तक अपनी 3.57 करोड़ आबादी में से 17.27 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया है, जबकि गोवा में लगभग 71 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है.
बिहार में सबसे कम टीकाकरण टीकाकरण की रेस में उत्तरप्रदेश, बिहार और पंजाब पिछड़ गए हैं. उत्तर प्रदेश ने अपनी आबादी के 1.22 फीसदी लोगों का टीकाकरण किया है जबकि पंजाब ने यूपी से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1.30 फीसदी आबादी का टीकाकरण किया है.
बिहार ने अपने लक्षित हेल्थकेयर लाभार्थियों का टीकाकरण करने में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन ये राज्य अब तक अपने 12.48 करोड़ लोगों में से केवल 1.09 फीसदी लोगों का टीकाकरण कर पाया है और लिस्ट में सबसे नीचे के पायदान पर है.
16 जनवरी को शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को देश के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी, जो दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान था. इसमें सबसे पहले 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाए जाने की शुरुआत की गई थी. फिलहाल देशभर में 4 करोड़ से ज्याद लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.यह भी पढ़ें
Delhi-Lucknow Shatabdi Train Fire: गाजियाबाद स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग बुझाई गई
कोरोना संकट: 112 दिन बाद आए रिकॉर्ड 41 हजार नए केस, 24 घंटे में 188 की मौत