नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी से की गई. इसके तहत अब देश में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की खुराक दी जाएगी. फिलहाल देशभर में बुधवार को 20 लाख और लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दिए जाने के साथ ही टीका लेने वालों की संख्या 15 करोड़ के करीब पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. बुधवार रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड-19 रोधी टीका लेने वालों की संख्या 14 करोड़ 98 लाख 77 हजार 121 हो गई है.


इनमें 93 लाख 66 हजार 239 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक जबकि 61 लाख 45 हजार 854 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई. वहीं, अग्रिम मोर्चे के 1 करोड़ 23 लाख 9 हजार 507 कर्मियों को पहली जबकि 65 लाख 99 हजार 492 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई.


103 वें दिन 20 लाख लोगों को लगी वैक्सीन


इसके अलावा 5 करोड़ 9 लाख 75 हजार 753 और 31 लाख 42 हजार 239 लाभार्थी 45 से 60 वर्ष के हैं जिन्हें पहली और दूसरी खुराक दी गई. जबकि 5 करोड़ 14 लाख 70 हजार 903 और 98 लाख 67 हजार 134 लोग 60 वर्ष से अधिक आयु हैं जिन्होंने टीके की पहली और दूसरी खुराक ली.


टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में 103वें दिन बुधवार को रात आठ बजे तक कुल 20,49,754 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई.


इसे भी पढ़ेंः
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को मिली Y कैटगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश


 


महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए कोरोना के 63,309 नए केस, संक्रमण से मौत के सारे रिकॉर्ड टूटे