नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार टीकाकरण के तीसरे और सबसे बड़े फेज को शुरू करने जा रही है. इसमें 18-45 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन आज से शुरू किया जाएगा.
 
दिल्ली के लगभग 90 लाख लोग इस कैटेगरी में वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र होंगे. टीकाकरण अभियान के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 77 स्कूलों में वैक्सीनेशन बूथ सेटअप किए गए हैं. प्रत्येक स्कूल में पांच-पांच वैक्सीनेशन बूथ होंगे. एक अधिकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने लाभार्थियों की ज्यादा से ज्यादा संख्या को अकोमोडेट करने के लिए स्कूलों में वैक्सीनेशन बूथ सेटअप किए हैं.


500 वैक्सीन सेंटर्स पर 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का  हो रहा टीकाकरण 
वर्तमान में दिल्ली के लगभग 500 वैक्सीन सेंटर्स पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. तीन बड़े प्राइवेट अस्पतालों अपोलो, मैक्स और फोर्टिस ने सीमित टीकाकरण केंद्रों में शनिवार से 18-45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है.
 
वोटर लिस्ट से पात्र लाभार्थियों की वास्तविक संख्या का लगाया जा रहा पता
दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ डोज के ऑर्डर दिए हैं जो अगले तीन महीनों में डिलीवर किए जाएंगे. इनमें से 67 लाख डोज भारत के सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की हैं और 3 लाख डोज की पहली खेल मई के पहले सप्ताह के भीतर दिल्ली पहुंच जाएगी. 


दिल्ली सरकार पात्र लाभार्थियों की वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए मतदाता सूची का उपयोग कर रही है  और उसके अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 60 लाख लोग हैं. दिल्ली में कुल लगभग 1.5 करोड़ लोगों का टीकाकरण होने की उम्मीद है.


टीकाकरण के से पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले 3 महीनों के भीतर सभी वयस्कों को टीका लगाने के लिए एक योजना बनाई गई है. केजरीवाल दिल्ली में सभी वयस्कों को कोविड -19 टीके नि: शुल्क लगाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं.  18-45 आयु वर्ग में लाभार्थियों के लिए टीकाकरण के से पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है और इस श्रेणी के लिए वॉक-इन वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं है. 


यह भी पढ़ें


SC ने राज्यों में ऑक्सीजन भंडार बनाने का निर्देश दिया, हॉस्पिटल में भर्ती करने पर स्पष्ट राष्ट्रीय नीति बनाने का भी आदेश


पश्चिम बंगाल में कैसे हुई 'मां, माटी, मानुष' की जीत, किस तरह लगाई ममता बनर्जी ने जीत की हैट्रिक