Corbevax: वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोर्बेवैक्स उपलब्ध, जानिए दूसरी डोज के कितने महीने बाद लगेगी बूस्टर खुराक
Covid-19 Booster Dose: जिन लोगों ने कोवैक्सिन या कोविशील्ड लिया है, उन्हें कॉर्बेवैक्स (Corbevax) बूस्टर शॉट दिया जा सकता है. कोविन ऐप (COWIN App) पर भी इसकी उपलब्धता दिखने लगी है.
COVID-19 Booster Shot: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लगातार जारी है. देशभर में टीकाकरण (Vaccination) अभियान तेजी से जारी है. बूस्टर डोज (Booster Dose) भी लोगों को दी जा रही है. इस बीच वैक्सीनेशन सेंटर्स पर आज से कोर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन भी उपलब्ध है. जिन लोगों ने कोवैक्सीन या फिर कोविशील्ड टीके पहले लगवाए हैं, उन्हें कॉर्बेवैक्स की खुराक बूस्टर टीकों के तौर पर दी जाएगी.
केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को बायोलॉजिकल ई कंपनी की कोरोना (Corona) वैक्सीन 'कोर्बेवैक्स' (Corbevax) को भी इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी थी.
कोर्बेवैक्स टीका वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध
कोर्बेवैक्स टीका 12 अगस्त यानी आज से देश के टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध है. कोविन एप (COWIN App) पर भी निजी और सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर इसकी उपलब्धता आज से दिखने लगेगी. टीका निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के मुताबिक वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति केंद्र सरकार को की गई है.
दूसरी डोज के कितने महीने बाद बूस्टर खुराक?
कोर्बेवैक्स (Corbevax) को कोवैक्सिन कोवैक्सीन Covaxin या Covishield की प्राथमिक टीकाकरण खुराक के छह महीने के बाद 18 साल और उससे अधिक के लिए भारत के पहले विषम COVID-19 बूस्टर शॉट के रूप में देने की मंजूरी मिली थी. कोवेक्सिन या कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद एक एहतियाती खुराक के रूप में दिया जा सकेगा. जिन लोगों ने कोवैक्सिन या कोविशील्ड लिया है, उन्हें कॉर्बेवैक्स बूस्टर शॉट दिया जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के COVID-19 वर्किंग ग्रुप द्वारा हाल ही में की गई सिफारिश के आधार पर आपातकालीन उपयोग के लिए कॉर्बेवैक्स को मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें: