दिल्ली में 4,300 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया कोविड-19 टीका, सफलतापूर्वक चला अभियान
दिल्ली में टीकाकरण अभियान के पहले दिन नर्स से लेकर सफाईकर्मी तक 4,300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की पहली डोज दी गई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्य सचिव विजय देव के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के टीकाकरण केंद्र का भी दौरा किया.
नई दिल्लीः लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की 48 वर्षीय नर्स से लेकर एम्स के सफाईकर्मी तक यहां 4,300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की पहली डोज दी गई और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले दिन यह टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चला.
जैन और मुख्य सचिव विजय देव के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पहुंचे.स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि भारत बायोटेक के ‘कोवैक्सीन’ टीके के लिए कम जगह निर्धारित की गई हैं क्योंकि उसकी खुराक की मात्रा ऑक्सफोर्ड के कोविड टीके ‘कोविशील्ड’ की तुलना में कम उपलब्ध है.
सफलतापूर्वक संचालित हुआ अभियान अधिकारियों ने कहा, ‘‘ आज 4,313 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया.’’ जैन ने कहा, ‘‘ पहले दिन यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया.’’इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘ ‘माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ एलएनजेपी अस्पताल में टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. हमारे फ्रंट वर्कर्स ने टीके की पहली खुराक ली. मैं उनके असीम प्रयास और समर्पण की प्रशंसा करता हूं. वैज्ञानिकों को उनके अथक प्रयास के लिए सलाम.’’
देश में कितने लोगों को लगा टीका देश में पहले दिन शनिवार को 1 लाख 91 हजार 181 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसके लिए देशभर में 3351 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक वैक्सीन लगने के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया.
किस राज्य में कितने लोगों की दी गई वैक्सीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बिहार में 16401, आंध्र प्रदेश में 16963, यूपी में 15975, गुजरात में 8557, असम में 2721 और पंजाब में 1200 लोगों को वैक्सीन दी गई. छत्तीसगढ़ में 4985, हरियाणा में 4656, हिमाचल प्रदेश में 1408, जम्मू-कश्मीर में 1954 और झारखंड में 2897 लोगों को टीका लगाया गया. इसके अलावा कर्नाटक में 12637, मध्य प्रदेश में 6739, महाराष्ट्र में 15727, राजस्थान में 9279 और ओडिशा में 8675 लोगों को वैक्सीन दी गई.
यह भी पढ़ें महाराष्ट्र में कोरोना के टीकाकरण अभियान पर 18 जनवरी तक रोक, CoWin एप में तकनीकी दिक्कतों के चलते फैसला