Covid-19 vaccine India: स्पाइसजेट के विमान से मंगलवार सुबह 10 बजे पुणे से वैक्सीन की खेप दिल्ली पहुंचाई गई. दिल्ली में वैक्सीन के स्टोरेज की व्यवस्था राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में की गई है. यूटिलिटी बिल्डिंग के स्टोरेज से वैक्सीन को इन्सुलेटेड वैन में टीकाकरण केंद्रों तक भेजा जाएगा. वैक्सीन स्टोरेज फैसिलिटी के बाहर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है.


3 लेयर सिक्योरिटी से वैक्सीन की सुरक्षा
राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की प्रवक्ता डॉ छवि गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन की सुरक्षा के लिए तीन लेयर की सिक्योरिटी तैनात की गई है. यूटिलिटी ब्लॉक के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. अस्पताल के निजी सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षा घेरे का हिस्सा हैं. इसके साथ ही यूटिलिटी ब्लॉक के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरों की मदद से 24 घन्टे वैक्सीन की निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि स्टोरेज फैसिलिटी से दिल्ली के टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन भेजी जाएगी. उसके ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था केंद्र सरकार के पास रहेगी. राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अ


करीब साढ़े 4 लाख डोज की स्टोरेज क्षमता
डॉ छवि गुप्ता के मुताबिक, यूटिलिटी ब्लॉक के 5000 स्क्वायर फ़ीट एरिया में वैक्सीन स्टोरेज किया जाना है. अभी ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर स्टोरेज के लिए व्यवस्था की गई है. तैयारियों के लिहाज से यूटिलिटी ब्लॉक में ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर वैक्सीन स्टोरेज के लिए डीप फ्रिजर लगाए गए हैं. करीब 100 डीप फ्रीजर्स की व्यवस्था है. उनका तापामन वैक्सीन के अनुसार बहाल किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक यहां करीब साढ़े 4 लाख वैक्सीन डोज के स्टोरेज की है क्षमता है. आगे ज़रूरत पड़ने पर क्षमता को बढ़ाया भी जा सकता है. दिल्ली में पहले चरण में 89 टीकाकरण केंद्रों पर पर 16 जनवरी को वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी. 89 टीकाकरण केंद्रों में दिल्ली के 36 सरकारी अस्पताल और 53 निजी अस्पताल शामिल हैं.


वैक्सीन को लेकर ठगी से सावधान! हाई प्रोफाइल पेशेंट्स से बिटकॉइन के जरिए वैक्सीन बेचने की जालसाजी शुरू


SC Stay on Farm Laws 2020: सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानून पर रोक लगाई, चार सदस्यों की एक कमेटी बनाई