नई दिल्ली: भारत सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन को विकसित करने की कवायद तेज कर दी है. 5-6 संभावित वैक्सीन के विकास में तेजी लाने के लिए उसने 'मिशन कोविड सुरक्षा' शुरू किया है. जैवप्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने बुधवार को जानकारी दी. उसने बताया कि प्रयास के क्रम में ये भी सुनिश्चित किया जाएगा वैक्सीन के लिए लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर बाजार में उतारा जा सके.
कोविड-19 वैक्सीन के प्रयास में तेजी लाने की कवायद
सरकार ने इस महीने की शुरुआत में वैक्सीन के लिए 900 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार मांग को पूरा करने के उद्देश्य से कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन और वितरण के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर रही है. उन्होंने बताया कि जब दुनिया कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने के प्रयासों में लगी है, तब भारत वैक्सीन के विकास और बड़े स्तर पर निर्माण में आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है.
भारत सरकार ने शुरू किया 'मिशन कोविड सुरक्षा'
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से फिक्की के डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने अपनी बात रखी. ‘वैश्विक आरएंडडी सम्मेलन 2020’ को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत को दुनिया का औषधालय बताया और कहा कि देश में कोविड-19 वैक्सीन बनाने की सर्वाधिक क्षमता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 92 लाख 66 हजार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों की संख्या में 7 हजार 598 की बढ़ोतरी हुई है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो अमेरिका और ब्राजील के बाद देश का नंबर है.
बिग बॉस 14: कैप्टेंसी के टास्क में दो परिवारों में बंटा घर, जैस्मिन-रुबीना की दोस्ती में दिखा तनाव