कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से देशभर में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसलिए वायरस को रोकने के लिए सभी राज्यों में वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जल्द ही वैक्सीन के खत्म होने की जानकारी सामने आई है. इसलिए अगर 3 दिनों में 12 लाख वैक्सीन बेंगलुरु नहीं पहुंची तो लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जायेगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बेंगलुरु के कई अस्पतालों को या तो बहुत कम वैक्सीन मिली है या किसी को मिली ही नहीं है. वहीं शहर में वैक्सीन लगवाने के लिए आए कई वरिष्ठ नागरिकों को वापस भेज दिया जाता है. इतना ही नहीं बीबीएमपी की तरफ से भी वैक्सीन की कमी को पूरा नहीं किया जा रहा है. जबकी एक दिन में 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य बनाया गया था, लेकिन वैक्सीन में आई कमी के चलते ऐसा हो नहीं सका.
स्वास्थ्य आयुक्त केवी त्रिलोक का बयान
स्वास्थ्य आयुक्त केवी त्रिलोक चंद्रा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की 12 लाख डोज मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. इस हफ्ते शायद वैक्सीन मिल सके. वहीं बेंगलुरु वेस्ट के प्रिस्टिन अस्पताल के डॉ प्रसन्ना ने बताया कि पिछले दो दिनों से उनके अस्पताल में कोई वैक्सीन नहीं दी गई थी लेकिन सोमवार को उन्हें वैक्सीन मिल गई है.
बीबीएमपी के विशेष आयुक्त का बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीबीएमपी के विशेष आयुक्त राजेंद्र चोलन ने बताया कि निजी अस्पतालों में वैक्सीन की 29,000 डोज और सरकारी में 50,000 डोज मौजूद हैं. जबकि इससे पहले निजी अस्पतालों को एक सप्ताह के लिए डोज दे दी गई थी. लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है इसलिए अब हर रोज डोज भेजी जाती है. वहीं कुछ अस्पतालों ने अपने लक्ष्य को पार भी कर लिया है. चोलन के मुताबिक शहर को कोवीड शील्ड वैक्सीन की 6.5 लाख डोज मिल चुकी हैं और अब तक 5.6 लाख से ज्यादा डोज को इस्तेमाल कर लिया गया है. अब लगभग 80,000 डोज लगनी बाकी हैं.
इसे भी पढ़ें
Astrazeneca Vaccine कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 79 प्रतिशत असरदार, परीक्षण में आया रिजल्ट
शॉर्ट ड्रेस पहनने पर अंबाजी मंदिर में नो एंट्री का फरमान, टेंपल ट्रस्ट ने लिया फैसला