COVID 19 Vaccine Registration: 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, वेबसाइट में दिक्कत पर Aarogya Setu ने दिया बयान
COVID 19 Vaccine Registration: 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. हालांकि हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट में दिक्कत देखने को मिल रही है.
COVID 19 vaccine registration: कोरोना के कहर के बीच 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. शाम के चार बजे कोविन (http://cowin.gov.in), आरोग्य सेतु और उमंग एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है. हालांकि हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट/App में दिक्कत देखने को मिल रही है.
वेबसाइट और एप में दिक्कत की शिकायत के बाद आरोग्य सेतु ने ट्वीट कर कहा है कि कोविन पोर्टल अब ठीक से काम कर रहा है. शाम के चार बजे मामूली दिक्कत आई थी. 18 साल से अधिक उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
Cowin Portal is working. There was a minor glitch at 4 PM that was fixed. 18 plus can register. pic.twitter.com/c94fpoURcT
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) April 28, 2021
देश में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ने पर 18 साल से अधिक आयु के लोगों को एक मई से टीका लगाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले कोरोना वॉरियर्स और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत थी.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी के लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद मांग बढ़ने की उम्मीद है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 18 से 45 वर्ष की आयु के बीच के लोगों के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराना और टीका लगवाने के लिए समय लेना अनिवार्य होगा. शुरुआत में सीधे आकर टीका लगवाने की मंजूरी नहीं दी गई है.’’
अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीकों के प्रकार और उनकी कीमतें कोविन पोर्टल पर दिखाई जाएंगी. 18 से 44 साल की आयु के लोग किसी भी निजी कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) से पैसे देकर टीका लगवा सकेंगे. कई राज्यों ने फ्री टीकाकरण का एलान किया है.
बता दें कि इस समय देश में कोरोना की दो वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड उपलब्ध है.