COVID-19 Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन 'कोविशील्ड' को DCGI की मंजूरी, अदार पूनावाला ने जताई खुशी
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन के करीब 4 से 5 करोड़ खुराक तैयार किया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिलने के बाद जल्द लोगों को वैक्सीन देने का काम शुरू हो जाएगा.
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कोविड-19 की वैक्सीन को मंजूरी मिल ही गई. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने पर खुशी जताई है.
अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, "सभी को नया साल की मुबारकबाद. भारत की पहली COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. ये पूरी तरह से सुरक्षित, प्रभावी और रोल-आउट करने के लिए तैयार है. उन्होंने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, हेल्थ मिनिस्ट्री समेत तमाम लोगों का आभार जताया है."
Happy new year, everyone! All the risks @SerumInstIndia took with stockpiling the vaccine, have finally paid off. COVISHIELD, India's first COVID-19 vaccine is approved, safe, effective and ready to roll-out in the coming weeks. pic.twitter.com/TcKh4bZIKK
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 3, 2021
केंद्र सरकार की योजना है कि अगले छह से आठ महीनों में अभियान के पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाए. साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजनेका के वैक्सीन के इमरजेंसी रिस्ट्रिक्टेड यूज के लिए अपनी सहमति दी थी. वहीं दूसरे दिन दो जनवरी को भारत में भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन को भी इमरजेंसी रिस्ट्रिक्टेड यूज की अनुमति देने की सिफारिश दी थी.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 वैक्सीन की खुराक देने के मामले में दुनिया में सबसे आगे है इजरायल वैक्सीन पर अखिलेश के बयान का कांग्रेस ने समर्थन किया, कहा- टीके का विपक्ष के खिलाफ हो सकता है इस्तेमाल