नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कोविड-19 की वैक्सीन को मंजूरी मिल ही गई. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने पर खुशी जताई है.


अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, "सभी को नया साल की मुबारकबाद. भारत की पहली COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. ये पूरी तरह से सुरक्षित, प्रभावी और रोल-आउट करने के लिए तैयार है. उन्होंने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, हेल्थ मिनिस्ट्री समेत तमाम लोगों का आभार जताया है."





केंद्र सरकार की योजना है कि अगले छह से आठ महीनों में अभियान के पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाए. साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजनेका के वैक्सीन के इमरजेंसी रिस्ट्रिक्टेड यूज के लिए अपनी सहमति दी थी. वहीं दूसरे दिन दो जनवरी को भारत में भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन को भी इमरजेंसी रिस्ट्रिक्टेड यूज की अनुमति देने की सिफारिश दी थी.


ये भी पढ़ें-
कोविड-19 वैक्सीन की खुराक देने के मामले में दुनिया में सबसे आगे है इजरायल

वैक्सीन पर अखिलेश के बयान का कांग्रेस ने समर्थन किया, कहा- टीके का विपक्ष के खिलाफ हो सकता है इस्तेमाल