COVID-19 Cases In India: देश में कोविड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, एक दिन में ही कोविड के देशभर में 12 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जिसने खतरे की घंटी बजा दी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार (20 अप्रैल) को कोविड के 12591 केस दर्ज किए गए हैं जोकि कल के मुकाबले में 20 प्रतिशत से अधिक का उछाल है. 


सवाल उठ रहे हैं कि क्या देश में नई कोविड की लहर दस्तक देने वाली है. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए तो ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं. देश भर में इस समय कोविड के कुल 65286 एक्टिव मामले हैं. तो वहीं दिल्ली में गुरुवार को देश भर में सबसे ज्यादा 1,767 कोविड के मामले रजिस्टर्ड किए गए हैं जोकि कल के मुकाबले आए कोविड केस के लगभग दोगुने मामले हैं. 


दिल्ली में कुल कितने मामले रजिस्टर किए गए?


दिल्ली में बुधवार को कोविड के 1,767 नये मामले सामने आये, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शहर में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड से और छह लोगों की मौत होने के बाद यहां महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,578 हो गई है. दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1,537 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 26.54 प्रतिशत दर्ज की गई थी.


मुंबई में कितने मामले रजिस्टर किए गए?


महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,58,393 हो गई, जबकि संक्रमण से चार लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,489 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,102 हो गयी है.


इससे पहले, मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए थे जबकि छह मरीजों की मौत हुई थी. राजधानी मुंबई में बुधवार को 234 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,112 मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 80,03,802 हो चुकी है.


ये भी पढ़ें : Stampede in Yemen capital: यमन की राजधानी सनआ में रमजान के दौरान बांटी जा रही थी ज़कात, भगदड़ में 79 की मौत