पेरिस: दुनियाभर में आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा अंतरराष्ट्रीय समयानुसार गुरुवार सुबह 11 बजे तक संकलित आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी से अब तक 1,37,500 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में दिसंबर में पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 20,83,820 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.
इनमें से कम से कम 4,50,500 मरीज़ अब तक ठीक हो चुके हैं. एएफपी द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन की सूचना और राष्ट्रीय प्राधिकारों से प्राप्त आंकड़ों का इस्तेमाल करके तैयार की गई तालिका में संक्रमण के वास्तविक मामलों की संख्या में मामूली अंतर ही दिखाई देता है. कई देश केवल अति गंभीर मामलों में जांच कर रहे हैं.
इस समय दुनियाभर में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब तक संक्रमण के 6,39,664 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 30,985 तक पहुंच चुकी है. इस देश में कम से कम 50,107 रोगी स्वस्थ भी हुए हैं.
अमेरिका के बाद सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली है, जहां संक्रमण के कुल 1,65,155 मामलों में से 21,645 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में मामलों की संख्या है.
भारत में भी बढ़ रहे हैं मामले
दुनिया के कई देशों की तरह भारत में भी कोरोना महामारी तेज़ी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज शाम करीब चार बजे बताया कि देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब 12,759 तक पहुंच गई है. उनके मुताबिक इनमें से 420 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1515 मरीज अब तक ठीक भी हुए हैं.
मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 325 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. देश में अभी तक 2,90,401 कोरोना टेस्ट हुए हैं. बुधवार को 30,043 टेस्ट कराए गए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 941 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें:
बागपत: कोविड-19 के सैंपल लेकर जा रहे चीता हेलिकॉप्टर की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली: MAX अस्पताल ने शुरू की कोविड19 इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी