नई दिल्ली: पद्मश्री अवार्ड विजेता पहलवान सुशील कुमार ने शनिवार सुबह नजफगढ़ थाने पहुंचकर जरूरतमंदों को खाना बांटा. दिल्ली के नजफगढ़ थाने में लगभग 1 महीने से हर रोज सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के लिए यूं ही खाना बनाया जाता है. यह खाना द्वारका डिस्ट्रिक्ट की महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी से अलग टाइम निकालकर बनाती है. जिसके बाद इसे इलाके के जरूरतमंद लोगों में बांटा जाता है.


शनिवार को पहलवान सुशील कुमार नजफगढ़ थाने पहुंचे और इन पुलिसकर्मियों का हाथ बटाते हुए लोगो में खाना बाटा. खाने के साथ यहां पर लोगों को दूध की थैली भी दी जाती है जिससे लॉकडाउन के समय उन्हें किसी और तरह की जरूरत ना हो.


मास्क भी बनाती है द्वारका डिस्ट्रिक्ट की महिला पुलिस कर्मी


दिल्ली की द्वारका डिस्ट्रिक्ट की महिला पुलिसकर्मी महामारी के इस समय में अपनी ड्यूटी करने के अलावा अलग से समय निकालकर मस्त भी बनाती है. जिन्हें कोरोना के संकट के इस समय में तैनात पुलिसकर्मियों को दिया जाता है. इतना ही नहीं इन मास्क को गरीब और जरूरतमंद लोगों में भी बांटा जाता है. जिससे लोग कोरोनावायरस ना बचाव कर सकें.