COVID-19: आज से 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे YES BANK के ब्रांच
कोरोना वायरस को देखते हुए यस बैंक ने अपने ब्रांच को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने का एलान किया है. बैंक ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को देखते हुए यस बैंक ने एलान किया कि आज सोमवार से सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक उनके ब्रांच में काम होगा. बैंक ने ग्राहकों से अपील की कि वे नेट बैंकिंग, यस मोबाइल, यूपीआई या यस रोबोट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करें, जो 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध है.
यस बैंक ने ट्वीट करते हुए इसकी सूचना दी. ट्वीट करते हुए बैंक ने कहा, ‘’कोविड-19 की वजह से सावधानी के उपाय के रुप में हमारी शाखआएं 23-31 मार्च तक 10:00-14:00 बजे तक चलेंगी. हम आपको हमारे 24x7 डिजिटल चैनल जैसे नेटबैंकिंग, यस मोबाइल, यूपीआई या येस रोबोट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. सुरक्षित रहें. हम आप के लिए यहां हैं.’’
Due to COVID-19, as a measure of caution, our branches will operate from 10:00-14:00 hours from March 23-31, 2020. We encourage you to use our 24x7 digital channels such as NetBanking, YES Mobile, UPI or YES ROBOT for your banking needs. Stay Safe. We are here for you. #YESforYOU
— YES BANK (@YESBANK) March 22, 2020
बता दें कि 18 मार्च से बैंक का कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया था. बैंक ने ग्राहकों के लिये उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी थीं. यस बैंक ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘हमारी बैंक सेवाएं फिर से परिचालन में आ गयी हैं. आप हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सहयोग और धैर्य के लिये धन्यवाद.’’
ध्यान रहे कि कि रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी. इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गयी थी. सरकार ने पुनर्गठन योजना को अधिसूचित किया. इसके साथ ही आरबीआई ने एसबीआई के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था.