नई दिल्ली: कोरोना वायरस को देखते हुए यस बैंक ने एलान किया कि आज सोमवार से सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक उनके ब्रांच में काम होगा. बैंक ने ग्राहकों से अपील की कि वे नेट बैंकिंग, यस मोबाइल, यूपीआई या यस रोबोट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करें, जो 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध है.


यस बैंक ने ट्वीट करते हुए इसकी सूचना दी. ट्वीट करते हुए बैंक ने कहा, ‘’कोविड-19 की वजह से सावधानी के उपाय के रुप में हमारी शाखआएं 23-31 मार्च तक 10:00-14:00 बजे तक चलेंगी. हम आपको हमारे 24x7 डिजिटल चैनल जैसे नेटबैंकिंग, यस मोबाइल, यूपीआई या येस रोबोट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. सुरक्षित रहें. हम आप के लिए यहां हैं.’’






बता दें कि 18 मार्च से बैंक का कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया था. बैंक ने ग्राहकों के लिये उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी थीं. यस बैंक ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘हमारी बैंक सेवाएं फिर से परिचालन में आ गयी हैं. आप हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सहयोग और धैर्य के लिये धन्यवाद.’’


ध्यान रहे कि कि रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी. इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गयी थी. सरकार ने पुनर्गठन योजना को अधिसूचित किया. इसके साथ ही आरबीआई ने एसबीआई के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था.