Mask Will Not Be Mandatory In Delhi Soon: दिल्ली (Delhi) में जल्द ही कोरोना नियमों (Delhi Corona Rules) में बड़े बदलाव होने वाले हैं. कोरोना के बढ़ते केसेस के समय लागू किए गए नियमों में ढ़ील दी जाएगी. इसमें सबसे बड़ी राहत है जुर्माने से मुक्ति. अब दिल्ली में पब्लिक प्लेसेस में मास्क न लगाने पर 500 रुपए जुर्माना नहीं भरना होगा. जल्द ही इस नियम को वापस लिया जाएगा. डीडीएमए (DDMA) की ओर से इस मामले में सहमति दे दी गई है. कुछ ही दिनों में संभवत: दो-तीन दिन में इस बाबत हेल्थ डिपार्टमेंट (Delhi Health Department) द्वारा आदेश भी जारी कर दिया जाएगा.


कोविड केयर सेंटरों की जगह भी होगी वापस –
मास्क न लगाने पर जुर्माने के प्रावधान को हटाने के साथ ही एक और बड़ा निर्णय दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी की इस बैठक में लिया गया है. इसके मुताबिक बैठक में सहमति बनी है कि दिल्ली में तीन जगह बनाए गए कोविड केयर सेंटरों को खत्म कर खाली जगह उनकी संस्थाओं को वापस कर दी जाएगी.


क्या कहना है अधिकारियों का –
इस बारे में दिल्ली के मुख्य सचिव का कहना है कि सभी की सहमति से इस बात पर रजामंदी हुई है कि मास्क पहनना कोविड के उचित व्यवहार को बनाए रखने के लिए लाभदायक है. फिर भी ये तय हुआ है कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के आदेश के तहत महामारी अधिनियम को 30 सितंबर 2022 से आगे नहीं बढ़ाया जा सकता.


इस तारीख से वापस लिया जाएगा नियम –
ऐसे में 30 सितंबर से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर लगने वाला 500 रुपए जुर्माना वापस लिया जाएगा. इसके साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी है कि जिस जगह पर तीन कोविड केयर सेंटर यानी सीसीसी बने हैं, उन्हें खाली कर उनकी संस्थाओं को वापस सौंपा जाएगा. इस बाबत आदेश जल्द ही पारित होंगे.


ये भी पढ़ें:


UP News: लखनऊ-कानपुर में बड़ा हादसा, मुर्ति विसर्जन के दौरान 10 लोग नदी में डूबे, सर्च अभियान जारी