Covid Case: महाराष्ट्र में कोविड के 12 सौ से ज्यादा मामले, चार मरीजों की मौत, जानें दिल्ली में संक्रमण का क्या है हाल
महाराष्ट्र में कोविड केसों के 8,694 मरीज उपचाराधीन हैं तो दिल्ली में 1.68 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 236 नए मामले सामने आये हैं.
Maharashtra Covid Case: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोविड-19 (covid-19) के 1,272 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,03,649 और मृतक संख्या बढ़कर 1,48,261 हो गई.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,258 मामले आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 713 अकेले मुंबई से हैं. इसके बाद पुणे में(328) कोल्हापुर में (64), नागपुर में (59), नासिक में (47), लातूर में (39), अकोला में (13) और औरंगाबाद में (नौ) मरीज सामने आए.
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जिन चार मरीजों की मौत हुई उनमें से तीन की मुंबई सर्किल में और एक व्यक्ति की अकोला सर्किल में मृत्यु हुई. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,771 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद से राज्य में अब तक कुल 79,46,694 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 8,694 मरीज उपचाराधीन हैं.
दिल्ली में क्या है कोविड की स्थिति?
दिल्ली में शनिवार को 1.68 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 236 नए मामले आए जबकि तीन संक्रमितों की इस अवधि में मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. विभाग ने नवीनतम बुलेटिन में बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 14,023 नमूनों की जांच की गई जिनमें 236 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में 2.17 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 299 मरीज सामने आए थे. बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,00,423 हो गई है जिनमें से 26,477 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,292 है जो गत दिन के 1,457 मरीजों के मुकाबले कम है.