भारत में कोविड से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा आज 3 लाख पार पहुंचने का अनुमान, महज 12 दिनों में 50,000 मौत
भारत में इस महामारी के कारण पहली 50,000 मौतें होने में 156 दिन का समय लगा था. लेकिन हालिया 50,000 मौत केवल 12 दिन के अंतराल में हुई हैं.
![भारत में कोविड से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा आज 3 लाख पार पहुंचने का अनुमान, महज 12 दिनों में 50,000 मौत Covid deaths in India reach 3 lakh, 50,000 deaths in just 12 days भारत में कोविड से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा आज 3 लाख पार पहुंचने का अनुमान, महज 12 दिनों में 50,000 मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/89b30a4c64928444172c7b47a7cd38bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अनुमान है कि भारत में अब तक करीब 3 लाख लोग कोविड संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. खास बात ये हैं कि मृतकों की संख्या ढाई लाख से 3 लाख होने में केवल 12 दिनों का वक्त लगा है. भारत, अब अमेरिका और ब्राजील के बाद विश्व का तीसरा देश है जहां कोरोना महामारी के कारण सबसे ज्यादा लोगों की जानें गई हैं. अमेरिका में अब तक 6 लाख से ज्यादा और ब्राजील में करीब 4.5 लाख लोग इस महामारी के कारण काल के गाल में समा चुके हैं.
50,000 मौतें केवल 12 दिन में
भारत में इस महामारी के कारण पहली 50,000 मौतें होने में 156 दिन का समय लगा था. लेकिन हालिया 50,000 मौतें केवल 12 दिन के अंतराल में हुई हैं. सरकार के आंकडों पर गौर करें तो कोविड के कारण पिछली 1 लाख मौतें केवल 26 दिन में हो चुकी हैं. अकेले मई माह में अब तक 92,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी महीना खत्म होने में 1 सप्ताह शेष है.
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें-
इससे पहले अप्रैल माह में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या 48,768 दर्ज की गई थी, जो उस समय तक किसी भी महीने में मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या थी. कई जानकारों का मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुई कई मौतों को कोविड से होने वाली मौतों में शामिल ही नहीं किया गया. देश के सभी राज्य में से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 87,300 मौतें दर्ज की गई हैं.
ये भी पढ़ें-
अगर कोरोना नहीं हुआ, तो क्या उन्हें भी ब्लैक फंगस हो सकता है? जानिए विशेषज्ञों की राय
विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे, वैक्सीन की किल्लत पर करेंगे चर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)