दिल्ली: हाईकोर्ट के जज और अधिकारियों के लिए अशोका होटल में बना कोविड हेल्थ सेंटर, निर्देश जारी
दिल्ली सरकार ने अशोका होटल के 100 कमरों को दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस और अन्य न्यायिक अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए कोविड हेल्थ सेंटर में परिवर्तित करने के निर्देश जारी किए हैे.
नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण की मार सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में पड़ रही है. इस बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस और अन्य न्यायिक अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का अहम फैसला लिया है.
अशोका होटल के 100 कमरों को बनाया गया कोविड सेंटर
दिल्ली सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली स्थित अशोका होटल के 100 कमरों को कोविड हेल्थ सेंटर में परिवर्तित किया जाएगा. जहां उनके स्वास्थ्य संबंधी चीजों का ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए दिल्ली सरकार ने Primus हॉस्पिटल को अशोका होटल में कोविड हेल्थ सेंटर चलाए जाने की जिम्मेदारी दी है.
Delhi government to convert 100 rooms of Ashoka Hotel for setting up of a Covid Health facility for Justices and other judicial officers of the Delhi High Court and their families. pic.twitter.com/6O4qnGu9Km
— ANI (@ANI) April 26, 2021
सामने आए 20 हजार से ज्यादा मामले
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए जबकि एक ही दिन में सर्वाधिक 380 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
अब तक 14 हजार से ज्यादा की मौत
बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक 10.47 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 14,628 तक पहुंच गई है. इसके मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर 35.02 फीसदी है. शहर में फिलहाल 92,358 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,055 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इस दौरान 57,690 नमूनों की जांच की गई. वहीं इस दौरान 43,637 लोगों को टीके लगाये गए.
इसे भी पढ़ेंः
पंजाब में गहराया ऑक्सीजन संकट, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लगाई गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से गुहार
कोरोना के कहर के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी अजीब राय, जानें क्या बोले?