Covid In India: जानें पूरे देश में कौन हैं वे 15 जिले जहां कोरोना ने कहर बरपाया है
भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में अभी कमी देखने को नहीं मिल रही है. ऐसे में जानें पूरे देश में कौन हैं वे 15 जिले जहां कोरोना (Covid) ने कहर बरपाया है.
Corona In India: भारत में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले अभी भी दो लाख से ज्यादा सामने आ रहे है. शुक्रवार को 2,51,209 नए केस (Positive Case) सामने आए जबकि 627 मरीजों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण से पिछले 24 घंटो में 3,47,443 मरीज ठीक हुए है. लेकिन देश में अभी भी संक्रमण दर 15.88 प्रतिशत है और 21,05,611 एक्टिव केस (Active Case) है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जिले ऐसे है जहां पिछले सात दिनों में एक्टिव केस काफी तेजी से बढ़े हैं. जिसमें से 7 एक्टिव केस लोड वाले जिले दक्षिणी राज्यों से हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मिली जानकारी के मुताबिक केरल के 6 जिले, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु 2- 2 जिले और हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान के 1-1 जिले. ये जनवरी 21 - 27 के बीच रिपोर्ट किए गए मामले है.
बेंगलुरु शहरी: 1,43,960
पुणे : 75,592
एर्नाकुलम : 55,693
तपुरम : 46,570
अहमदाबाद : 44,666
चेन्नई : 30,218
नागपुर : 28,326
कोझीकोड : 27,229
थिरिसूर : 25,822
कोयंबटूर : 25,751
कोल्लम : 23,191
वडोदरा : 22,021
कोट्टायम : 20,730
गुरुग्राम : 19,727
जयपुर : 19,289
गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ दी गई जानकारी में बताए गया था की देश में 11 ऐसे राज्य है जहां एक्टिव केस यानी वो संक्रमित मरीज जिनकी संख्या 50 हजार से ज्यादा है. ये राज्य है कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओढिशा. सबसे ज्यादा एक्टिव कर्नाटक में. वहीं 551 जिलों में संक्रमण दर 5% से ज्यादा है.
ज्वेलर के लॉकर से करोड़ों का सोना चोरी कर चोरों ने खेतों में गाड़ा, ऐसे Mumbai Police ने पकड़ा