Covid 19 In India: भारत में कोविड एंडेमिक (Endemic) स्टेज की ओर बढ़ रहा है. इसलिए मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ते रह सकते हैं जिसके बाद इसमें कमी आएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार (12 अप्रैल) को ये जानकारी दी. एंडेमिक का मतलब है कि ये बीमारी अब हमारे बीच ही रहेगी, लेकिन इसका असर ज्यादा खतरनाक नहीं होगा. हालांकि सावधानी बरतनी होगी. 


सूत्रों ने कहा कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है. ओमिक्रोन सब-वैरिएंट XBB.1.16 के कारण मामलों में उछाल आया है. एक्सबीबी.1.16 की पूर्व मौजूदगी इस साल फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में 35.8 प्रतिशत हो गई. देश में हर रोज बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. 


देश में मिले 7,830 नए केस


भारत में पिछले 24 घंटों में 7,830 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,47,76,002 हो गई है. इससे पहले मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश में 40,215 एक्टिव केस हैं. 


पिछली बार 1 सितंबर को मिले थे 7800 से ज्यादा मामले


अब तक कुल 4,42,04,771 लोग ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर बढ़कर 98.72% हो गई है. इस बीच 16 नई मौतों के साथ, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि मृत्यु दर 1.19% है. देश में पिछले साल 1 सितंबर को 7,946 नए केस मिले थे. 


लोग कोविड टेस्ट करवाने से बच रहे


सर्दी, खांसी और बुखार सहित हल्के लक्षणों के कारण, कई लोग खुद का कोविड-19 का टेस्ट भी नहीं करवा रहे हैं. डॉक्टरों ने कहा कि फ्लू जैसे लक्षणों के मामले में, भले ही कोविड टेस्ट न किया गया हो, लेकिन लक्षणों के कम होने तक दो से तीन दिनों तक अलग रहना बेहतर है. 


ये भी पढ़ें- 


Lok Sabha Election: नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मीटिंग में विपक्षी एकता पर अहम फैसला, इसी महीने होगी बड़ी बैठक