Covid Lockdown: देश में कोरोना महामारी के मामलों में भले ही गिरावट दर्ज की गई हो लेकिन अब भी हालात पूरी तरह से काबू में नहीं आए हैं. देश के कई राज्यों में अब भी लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. हालांकि इन राज्यों में समय के साथ ही लॉकडाउन में कई छूट भी दी जा रहीं हैं. गोवा ने 30 अगस्त तक के लिए कोविड-कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया था. अब हरियाणा ने भी 6 सितंबर तक के लिए राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया है. आइए जानते हैं किन किन राज्यों में अब भी लॉकडाउन या कोविड कर्फ्यू जैसी अन्य पाबंदियां चल रही हैं.
गोवा सरकार ने रविवार को राज्य में 30 अगस्त तक के लिए कोविड कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. गोवा में दूसरी लहर के दौरान 9 मई को ये कर्फ्यू लगाया गया था. जिसके बाद इसको समय समय पर आगे बढ़ाया गया है. गोवा सरकार के नए आदेश के अनुसार, ऑडिटॉरीयम, कम्यूनिटी हॉल, रिवर क्रुज, स्पा, मसाज पार्लर और कैसीनो के इस्तेमाल पर पहले की ही तरह प्रतिबंध लगा रहेगा.
हरियाणा में 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन
वहीं हरियाणा सरकार ने भी 6 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया है. आज सुबह पांच बजे से लगा ये लॉकडाउन 6 सितंबर की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान यहां सभी दुकानों और मॉल को खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा यहां शादी सामरोह के अलावा दाह संस्कार में अधिकतम 100 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति दी गई है. राज्य में रेस्तरां, बार, मॉल, क्लबहॉउस और दुकानें खोलने की इजाजत है.
तमिलनाडु में भी छह सितंबर तक बढ़ाया गया है लॉकडाउन
तमिलनाडु सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन छह सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लॉकडाउन को अतिरिक्त छूटों के साथ और दो सप्ताह तक यानी छह सितंबर शाम छह बजे तक बढ़ाने की घोषणा की. साथ ही यहां आज से सिनेमाघरों और एक सितंबर से शैक्षणिक संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है.
मिजोरम सरकार ने भी आइजोल और राज्य के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन को 4 सितंबर तक बढ़ा दिया है. हालांकि, इसमें कुछ ढील भी दी गई है.
यह भी पढ़ें