Covid-19 Pandemic: देश में कोविड से जूझ रहे रोगियों के लिये एक अच्छी खबर है. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Limited) ने सभी वयस्क कोविड मरीजों के लिये एक नेजल स्प्रे (Nasal Spray) लॉन्च किया है, जिसका नाम नाइट्रिक आक्साइड है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ग्लेनमार्क ने एक कनाडाई कंपनी SaNotize के साथ मिलकर इसे तैयार किया है. भारत में नाइट्रिक आक्साइड को फैबीस्प्रे ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है. नेजल स्प्रे के लिये कंपनी को दवा नियामक से मैनुफेक्चरिंग और मार्केटिंग के लिये अप्रुवल प्राप्त हो चुका है.


परिक्षण में प्रभावी दिखा यह नेजल स्प्रे


कंपनी का कहना है कि नाइट्रिक आक्साइड आधारित यह नेजल स्प्रे नाक की ऊपरी सतह पर कोरोना वायरस के प्रभावी ढंग से खत्म करने के लिये काम करता है. परिक्षण के दौरान देखा गया कि यह कोविड को खत्म करने में असरदार है और इसकी दवा के माइक्रोबियल गुणों ने यह साबित किया है कि जब इस स्प्रे को नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है तो यह वायरस को शरीर में बढ़ने से रोकता है. 


ग्लेनमार्क ने स्प्रे को  कोविड की स्थिति में एक प्रभावी उपचार बताया है. ग्लेनमार्क के फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राबर्ट क्रोकार्ट ने कहा हमें विश्वास है कि यह रोगियों को आवश्यक और समय पर इलाज प्रदान करने में कारगर होगा. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम एक कंपनी के रुप में कोविड महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ हैं. हमें इसे भारत में SaNOtize के साथ लॉन्च करके काफी खुश हैं.  


देश में खत्म नहीं हुआ है कोविड का खतरा


गौरतलब है कि देश में कोविड के मामले तेजी से घट रहे हैं लेकिन कोविड का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह  जारी  आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,217 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,05,279 हो गई है.


देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 8,92,828 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.11 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,02,063 की कमी दर्ज की गयी. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.70 प्रतिशत है.


Hijab Row के पीछे कर्नाटक के मंत्री ने बताया कांग्रेस का हाथ, बोले- स्टूडेंट्स जहां चाहे पहने लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य


Hijab Controversy पर बोलीं Priyanka Gandhi- हिजाब हो या बिकिनी और जींस, महिलाओं को अपनी मर्जी के कपड़े पहनने का हक