Covid Positive Doctors on Duty: अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव डॉक्टर ही कर रहे कोरोना संक्रमितों का इलाज, कहानी जानकर खुद सेल्यूट करेंगे आप
Covid 19 Positive Doctors Treating Patients: डॉ. राहुल ने बताया कि ये डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. जब बुखार उतर जाता है तो ये मरीजों को देखने के लिए राउंड पर निकल जाते हैं.

Covid Positive Doctors: क्या आपने कभी देखा है कि कोविड संक्रमित डॉक्टर, कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हों. गवर्मेन्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के 25 फ्रंटलाइन वॉरियर संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. इन्होंने खुद प्रशासन से कहा है कि ये भर्ती रहने के दौरान मरीजों का इलाज करेंगे. इससे अस्पताल में दूसरे डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा भी नहीं होगा और डॉक्टरों की कमी भी नहीं होगी. भारतीय डॉक्टर्स का ये जज्बा उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रोफेशनल बनाता है.
जिम्स के कोविड कंट्रोल रुम में हर वॉर्ड और हर कमरे पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है. यहां तीन डॉक्टर बिना पीपीई किट के मरीजों का इलाज कर रहे थे. कोविड कंट्रोल रुम के डॉक्टर राहुल ने इसके पीछे के राज का खुलासा किया. डॉ. राहुल ने बताया कि ये डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं और माइल्ड सिम्पटम्स के चलते यहां भर्ती हैं. जब बुखार उतर जाता है तो ये मरीजों को देखने के लिए राउंड लेते हैं और उनका इलाज करते हैं.
ये भी पढ़ें- Covid 19 India: अस्पताल ही बना एग्जाम हॉल, संक्रमित स्टूडेंट दे रहे परीक्षा, पॉजिटिव मरीजों की यहां लगी ड्यूटी
डॉक्टर रोहित माथुर, डॉक्टर रवि शर्मा और डॉक्टर दीपक संक्रमित रहते हुए कोविड मरीजों के इलाज में जुटे हैं. कोविड का बुखार जब शरीर तोड़ने लगता है तो बिस्तर से उठना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इन डॉक्टरों के हौसले के आगे कोविड संक्रमण भी टूटा हुआ नजर आता है. जिम्स के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश गुप्ता बताते हैं कि ये सीनियर डॉक्टर मरीजों का इलाज करते-करते खुद संक्रमित हो गए हैं. इन्हें इसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन यहां भी ये अपनी ड्यूटी नहीं भूले.
ये भी पढ़ें - ...हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए, Akhilesh Yadav ने CM Yogi पर कसा तंज
इस तरह की कहानियों को बताने का हमारा मकसद ये है कि आपकी हिफाजत के लिए डॉक्टर बहुत कुछ कर रहे हैं. और आपसे सिर्फ मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. इसे नजरअंदाज मत करिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
