नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब धीमी पड़ गई है. इसलिए कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में छूट दे दी है. लेकिन कोरोना संकट अभी टला नहीं है. तीसरी लहर की आशंका लगातार बनी हुई है. इसके मद्देनजर कुछ राज्यों में लॉकडाउन जारी है. राज्य सरकारों ने पांबदियों में छूट के साथ लॉकडाउन लगा रखा है. आइए जानते हैं ऐसे कुछ राज्य की स्थिति...
उत्तराखंड में 20 जुलाई तक कोविड लॉकडाउन
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में लागू कोरोना लॉकडाउन को 20 जुलाई तक जारी रखने का निर्देश दिया है. पर्यटकों के लिए 72 घंटे पुरानी कोविड की निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य है. होटल और रेस्त्रां 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले हैं. कोचिंग सेंटर, मॉल और जिम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल रहे हैं. हालांकि सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क आदि बंद हैं.
हरियाणा में 19 जुलाई तक लॉकडाउन
हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 19 जुलाई तक के लिए जारी रखा है. हालांकि सरकार ने छात्रों सहित अन्य लोगों के लिए कुछ छूट की घोषणा की है. विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अनुमति है कि वे छात्रों को बुला सकते हैं लेकिन उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. आदेश के अनुसार सिर्फ परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ही विश्वविद्यालय के छात्रावास खोले जाएंगे.
बंगाल में 30 जुलाई तक लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल में 30 जुलाई तक लॉकडाउन लगा है. हालांकि, इस दौरान कुछ छूटें भी दी गई हैं. मेट्रो सेवाए 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ चालू हैं. लेकिन यह अनुमति वीकेंड पर नहीं है. लोकल ट्रेन सेवाएं आम लोगों के लिए निलंबित हैं. सार्वजनिक बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा 50 फीसदी क्षमता के साथ चालू हैं. सरकारी और निजी दोनों तरह के कार्यालयों को भी आधे कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति है. जिम और ब्यूटी पार्लर भी सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक काम कर रहे हैं. सब्जी बाजार सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक खुले रहते हैं.
पुडुचेरी में 31 जुलाई तक लॉकडाउन
पुडुचरी सरकार ने लॉकडाउन को इस महीने के अंत तक के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस कर्फ्यू सभी दिन रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू है. सामाजिक-राजनीतिक समारोह और मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है. बाजार में सभी दुकाने सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खुल रही हैं. प्राइवेट ऑफिस सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुल रहे हैं. होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और रेस्तरां भी रात नौ बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल रहे हैं.
ओडिशा ने एक अगस्त तक आंशिक लॉकडाउन
ओडिशा में एक अगस्त सुबह छह बजे तक आंशिक लॉकडाउन लागू है. यहां यात्री बसों की आवाजाही, नाई की दुकानों और ब्यूटी पार्लरों को इजाजत दी गई है. जिम को खोलने की इजाजत है, लेकिन स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और धार्मिक प्रतिष्ठान एक अगस्त तक बंद रहेंगे. एक विवाह समारोह में अधिकतम 25 लोग शामिल हो सकते हैं, जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोग ही उपस्थित रह सकते हैं. पार्क, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल बंद हैं. पुरी को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में बसों को चलाने की अनुमति है.
देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक तमाम राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. ज्यादातर राज्यों में सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और पार्क आदि बंद है. स्कूल-कॉलेज एक बार फिर खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel 16 July: पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी, जानिए- आज कितना महंगा हुआ तेल
यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, योगी सरकार रखेगी अपना पक्ष