Antibody Cocktail: एंटीबॉडी कॉकटेल से भारत में इलाज शुरू, एक डोज की कीमत हैरान कर देने वाली
एंटीबॉडी कॉकटेल की एक डोज की कीमत हैरान कर देने वाली है. एक पैक की कीमत सभी टैक्स को मिलाकर 119,500 रुपये है. एक पैक से दो मरीजों को दवा दी जा सकती है

नई दिल्ली: देश में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कॉकटेल ड्रग का इस्तेमाल शुरू हो गया है. यह एंटीबॉडी कॉकटेल दवा देश में बीते सोमवार को लॉन्च की गई थी. रॉश इंडिया और सिप्ला की इस दवा की कीमत 59 हजार 750 रुपये प्रति डोज है. दवा के एक पैक में दो डोज होती है जिसकी कुल कीमत 1 लाख 19 हजार 500 रुपये रखी गई है. हर पैक में दो मरीजों का इलाज किया जा सकता है.
एंटीबॉडी कॉकटेल के हर पैक में Casirivimab की एक वायल और Imdevimab की एक वायल कुल 2400 mg एंटीबॉडी कॉकटेल है. जिसमें Casirivimab की एक वायल (1200 mg) और Imdevimab (1200 mg) की एक वायल होती है. एक मरीज को एक खुराक में 1200 मिलीग्राम डोज जिसमें कैसिरिविमैब की 600 मिलीग्राम और इम्डेविमैब की 600 मिलीग्राम की एक संयुक्त डोज है.
हरियाणा में दी गई पहली कॉकटेल ड्रग
हरियाणा के 84 वर्षीय मोहब्बत सिंह देश में पहले मरीज हैं जिन्हें एंटीबॉडी कॉकटेल ड्रग दी गयी. मोहब्बत सिंह गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में अपना इलाज कर रहे थे और उन्हें मंगलवार को रॉश इंडिया और सिप्ला की एंटीबॉडी कॉकटेल ड्रग दी गयी थी. अस्पताल प्रसाशन के अनुसार सिंह को बुधवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
किन लोगों पर ये दवा ज्यादा असरदार
ये दवा माइल्ड से मॉडरेट कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा सकती है. व्यस्कों और 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को जो माइल्ड से मॉडरेट कोरोना के इलाज के लिए, जिन्हें गंभीर रोग विकसित होने का हाई रिस्क है और उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है. ऐसे मरीजों को एंटीबॉडी कॉकटेल (Casirivimab और Imdevimab) दिया जा सकता है. हाई रिस्क वाले मरीजों की स्थिति खराब होने से पहले ये देखा गया है कि उनका रिस्क कम हो जाता है. अस्पताल में भर्ती और मृत्यु दर 70% और लक्षणों की अवधि को चार दिनों तक कम हो जाता है.
कासिरिविमैब और इमडेविमैब ये दोनों मोनोक्लॉनल एंटीबॉडीज या लैब में बनाए हुए प्रोटीन होते हैं, जो इंसान के इम्युन सिस्टम की नकल करते हुए वायरस आदि से लड़ने के लिए तैयार किए जाते हैं. कासिरिविमैब और इमडेविमैब को खास तौर पर कोविड महामारी फैलाने वाले वायरस SARS-CoV-2 के स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ कार्य करने के लिए तैयार किया गया है. इस कॉकटेल में दोनो एंटीबॉडीज की 600-600mg की खुराक दी जाती है. इसे 2-8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Corona Update: देश में 44 दिन बाद सबसे कम मामले आए, 24 घंटे में 1.86 लाख संक्रमित हुए
जून से आम लोगों के लिए अपोलो अस्पताल में मिलने लगेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V, जानें सब कुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

