(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid Update: केरल में 24 घंटे में 292 मरीज, 3 की मौत, देश में फिर डराने लगा कोरोना का संक्रमण, जानें क्या है स्थिति
India Covid Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 341 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से अकेले केरल में 292 लोग संक्रमित हुए हैं. संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को सचेत किया है.
Kerala Covid Death: दुनिया भर में लाखों लोगों को मौत की नींद सुला देने वाली कोरोना महामारी से एक बार फिर देश में चिंता बढ़ने लगी है. इसकी वजह है कि कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं और लोगों की मौत भी होने लगी है.
बुधवार (20 दिसंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 341 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से अकेले केरल में 292 लोग संक्रमित हुए हैं. केरल में ही इसलिए 24 घंटे के दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई जिसकी वजह से चिंता बढ़ रही है.
इन राज्यों में भी बढ़ रही चिंता
बुधवार सुबह 8:00 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक मरीज केरल में दर्ज किए गए हैं. यहां 292 लोग पॉजिटिव हुए हैं जबकि तमिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुद्दुचेरी में 4, दिल्ली और गुजरात में 3 तथा पंजाब और गोवा में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं.
केरल में बढ़ रही चिंता
कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे अधिक केरल में चिंता बढ़ रही है. राज्य में हुई तीन मौतों के साथ, तीन साल पहले संक्रमण शुरू होने के बाद केल में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 72 हजार 56 तक पहुंच गई है. केरल में हाल ही में कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 का पता चला था. इसकी वजह से पड़ोसी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा में भी सतर्कता बरती जा रही है. केंद्र सरकार ने राज्यों को किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार रहने की नसीहत दी है.
देश भर में अभी कितने हैं कोरोना मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ (4,44,70,346) हो गई. कोविड से नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है. राहत वाली बात यह है कि फिलहाल मृत्यु दर केवल 1.18 फीसदी है. देश भर में अब तक कुल 5 लाक 33 रजार 321 लोगों की मौत हुई है. अभी भी पूरे देश में 2311 लोग अस्पतालों में इलाजरत हैं. वही कोरोना रोधी टीके की 220 करोड़ 67 लाख 77 हजार 81 खुराक दी जा चुकी हैं.