नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए राहत की खबर है. कोरोना संक्रमण दर घटकर 14.24 फीसदी पर पहुंच गई है. दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,489 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 308 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 15,189 लोग ठीक हुए हैं.
शहर में अब तक 13,72,475 लोग संक्रमित हुए हैं, इनमें से 20,618 मरीजों की मौत हुई है और 12,74,140 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय में दिल्ली में 77,717 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों और संक्रमण दर में कमी आई है. दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के 13,287 मामले आए थे और 300 से अधिक लोगों की मौत हुई. संक्रमण दर 17 प्रतिशत थी.
दिल्ली में मंगलवार को 12,481, सोमवार को 12,651, रविवार को 13,336, शनिवार को 17,364, शुक्रवार को 19,832 और पिछले गुरुवार को 19,133 मामले आए थे. संक्रमण दर मंगलवार को 17.8 प्रतिशत, सोमवार को 19.10 प्रतिशत, रविवार को 21.67 प्रतिशत और शनिवार को 23.34 प्रतिशत दर्ज की गई. दिल्ली में 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 प्रतिशत दर्ज की गई थी जो अब तक सर्वाधिक है.
डिप्टी सीएम क्या बोले?
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की आवश्यकता हर दिन 700 मीट्रिक टन से घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि उसके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है और इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है.
कोविड-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘‘नए मामले घटकर करीब 10,400 पर आ गए है जबकि पहले सबसे अधिक 28,000 मामले आए थे. संक्रमण दर 35 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत रह गई है. अब कोविड अस्पतालों में और बिस्तर उपलब्ध हैं और ऑक्सीजन के लिए मांग भी कम हो गई है.’’