Covid Vaccination: अगले हफ्ते कोविड रोधी टीकाकरण का आंकड़ा ऐतिहासिक 100 करोड़ को पार कर लेगा. इस उपलब्धि की घोषणा बस स्टेशन, पोर्ट, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और सभी सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट पर भी की जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी.


मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश तेजी से 100 करोड़ टीकाकरण के करीब पहुंच रहा है. अब तक 97 करोड़ COVID 19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. मंडाविया ने कहा कि जिस दिन 100 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा उस दिन स्पाइसजेट एक अरब टीके के पोस्टर अपने विमानों पर लगाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्यकर्मियों की तस्वीरें भी होंगी.


सूत्रों के मुताबिक, CoWin वेबसाइट पर जल्द ही 100 करोड़ डोज पूरा होने को लेकर उल्टी गिनती दिखेगी. यह #VaccineCentury के नाम से दिखेगा. अधिकारियों के मुताबिक, 100 करोड़ डोज 18 या 19 अक्टूबर को पूरे होंगे.


स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अगले महीने से स्वास्थ्य मंत्रालय के पास टीका जरूरत से ज्यादा होगा. उन्होंने कहा कि इस महीने करीब 28 करोड़ वैक्सीन मिलेगी. जिसमें 22 करोड़ कोविशील्ड और 6 करोड़ कोवैक्सीन होंगी.


कोरोना टीकों के निर्यात को लेकर अधिकारियों ने कहा कि पड़ोसी देशों को शुरुआती तौर पर कोविड-19 टीके की आपूर्ति बहाल करने का फैसला लिया गया है. आज ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कोविड-19 के टीके नेपाल, बांग्लादेश, म्यामां और ईरान को भेजे हैं.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा था कि भारत कोरोना वायरस के टीकों की आपूर्ति बहाल करेगा. इसी के तहत हमने पड़ोसी देशों को इसकी आपूर्ति शुरू करने का फैसला किया.’’


IMF On India: आईएमएफ का बयान- महामारी के बाद भारत के लिए हरित निवेश पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण