Covid Vaccination: 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण पर क्या कुछ बोली कांग्रेस? जानें
Covid Vaccination: रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना महामारी के दौरान लापरवाही और देशवासियों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए सरकार से जवाब मांगा. कांग्रेस ने कोरोना जांच कमीशन बनाने की भी मांग की
Covid Vaccination: देश में कोविड-19 रोधी टीकों की दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के पार होने के मसले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तंज कसते हुए कहा कि आज एक फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार प्रपंच कर अपना पीठ थपथपा रही है. लेकिन इससे सरकार का अपराध कम नहीं हो जाता.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार से कई सवाल भी पूछे. उन्होंने पूछा कि 74 करोड़ व्यस्क भारतीयों को 106 करोड़ वैक्सीन कब तक लगेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिसंबर तक सभी को टीका लगा देने का दावा किया था लेकिन 70 दिन में 106 करोड़ टीके कब और कैसे लगेंगे? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों टीके लगाने के मामले में भारत 20 देशों में 19वें नंबर पर है. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि मुफ्त में टीके दिए जा रहे हैं लेकिन 125000 करोड़ रुपए तेल की कीमत बढ़ाकर ले लिए. इसके अलावा सुरजेवाला ने कोरोना महामारी के दौरान आपराधिक लापरवाही और देशवासियों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए जवाब मांगा. कांग्रेस ने कोरोना जांच कमीशन बनाने की भी मांग की.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार होने का श्रेय केंद्र सरकार को दिया जाना चाहिए. लोकसभा सदस्य थरूर ने इस पर ट्वीट किया, ‘‘यह सभी भारतीय नागरिकों के लिए गर्व का विषय है. सरकार को इसका श्रेय देते हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान भीषण कुप्रबंधन और टीकों का ऑर्डर देने में विलंब के बाद सरकार अब आंशिक रूप से क्षतिपूर्ति कर पाई है. वह अपनी पहले की विफलताओं के लिए जवाबदेह है’’
This is a matter of pride for all Indians. Let’s give the Government credit. After severe mismanagement of the second #Covid wave & botching the vaccination orders that might have prevented it, Govt has now partly redeemed itself. It remains accountable for its earlier failures. https://t.co/34UHRWKfDa
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 21, 2021
उधर थरूर के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘सरकार को श्रेय देना उन लाखों परिवारों का अपमान है जिन्हें कोविड महामारी के कुपबंधन के कारण पीड़ा झेलनी पड़ी और इसके असर के चलते वे अब भी पीड़ा बर्दाश्त रहे हैं’’उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘श्रेय लेने से पहले प्रधानमंत्री को इन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए. इसका श्रेय वैज्ञानिकों और चिकित्सा बिरादरी को जाता है’’
Giving credit to govt is an insult to millions of families who suffered and are still suffering from the after effects & side effects of widespread Covid mismanagement. Before seeking credit, PM must apologise to those families. Credit belongs to scientists & medical fraternity https://t.co/TVqaWxRRMU
— Pawan Khera (@Pawankhera) October 21, 2021
बहरहाल कांग्रेस वैक्सीनेशन को लेकर आक्रामक नजर आ रही है और भयंकर महामारी के दौरान हुई गलतियों का केंद्र सरकार से हिसाब-किताब मांग रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)