Covid Vaccination: देश में कोविड-19 रोधी टीकों की दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के पार होने के मसले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तंज कसते हुए कहा कि आज एक फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार प्रपंच कर अपना पीठ थपथपा रही है. लेकिन इससे सरकार का अपराध कम नहीं हो जाता.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार से कई सवाल भी पूछे. उन्होंने पूछा कि 74 करोड़ व्यस्क भारतीयों को 106 करोड़ वैक्सीन कब तक लगेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिसंबर तक सभी को टीका लगा देने का दावा किया था लेकिन 70 दिन में 106 करोड़ टीके कब और कैसे लगेंगे? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों टीके लगाने के मामले में भारत 20 देशों में 19वें नंबर पर है. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि मुफ्त में टीके दिए जा रहे हैं लेकिन 125000 करोड़ रुपए तेल की कीमत बढ़ाकर ले लिए. इसके अलावा सुरजेवाला ने कोरोना महामारी के दौरान आपराधिक लापरवाही और देशवासियों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए जवाब मांगा. कांग्रेस ने कोरोना जांच कमीशन बनाने की भी मांग की.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार होने का श्रेय केंद्र सरकार को दिया जाना चाहिए. लोकसभा सदस्य थरूर ने इस पर ट्वीट किया, ‘‘यह सभी भारतीय नागरिकों के लिए गर्व का विषय है. सरकार को इसका श्रेय देते हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान भीषण कुप्रबंधन और टीकों का ऑर्डर देने में विलंब के बाद सरकार अब आंशिक रूप से क्षतिपूर्ति कर पाई है. वह अपनी पहले की विफलताओं के लिए जवाबदेह है’’
उधर थरूर के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘सरकार को श्रेय देना उन लाखों परिवारों का अपमान है जिन्हें कोविड महामारी के कुपबंधन के कारण पीड़ा झेलनी पड़ी और इसके असर के चलते वे अब भी पीड़ा बर्दाश्त रहे हैं’’उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘श्रेय लेने से पहले प्रधानमंत्री को इन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए. इसका श्रेय वैज्ञानिकों और चिकित्सा बिरादरी को जाता है’’
बहरहाल कांग्रेस वैक्सीनेशन को लेकर आक्रामक नजर आ रही है और भयंकर महामारी के दौरान हुई गलतियों का केंद्र सरकार से हिसाब-किताब मांग रही है.