कोविड टीकाकरण: कश्मीर घाटी में 36 जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये वैक्सीन देने वालों से सीधे बात करेंगे. टीके लगवाने के लिए कोविड एप पर पंजीकरण ज़रूरी होगा. टीकाकरण के लिए कश्मीर घाटी में 36 स्थलों को चुना गया है.
![कोविड टीकाकरण: कश्मीर घाटी में 36 जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन Covid vaccination: Corona vaccine to be give in 36 places in Kashmir valley ANN कोविड टीकाकरण: कश्मीर घाटी में 36 जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/09012343/WhatsApp-Image-2020-12-08-at-19.51.04.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए कश्मीर घाटी में 36 स्थलों को चुना गया है. जहां पर घाटी में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए शेर-ऐ-कश्मीर मेडिकल इंस्टीटूट में टीका लगवाने वाले कर्मियों के साथ बात करेंगे.
स्वास्थ विभाग ने घाटी के 14 अस्पतालों में यह सेंटर बनाये हैं जिनमें से 8 बड़े अस्पताल श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के अधीन हैं और 2 अस्पताल SKIMS मेडिकल इंस्टीट्यूट के तहत आते हैं. सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन सेंटर पुराने शहर में बन्ने जेएलएनएम और GOUSIA अस्पताल में होगा. यह दोनों अस्पताल कोविड अस्पताल घोषित हुए हैं.
इसके साथ साथ अनंतनाग में दो सेंटर, बारामुला में एक, गंदेरबल जिले में दो, बडगाम में दो और पुलवामा में एक सेंटर बनाया गया है. शिपिया, कुलगाम, कुपवाड़ा और बांदिपोर जिलों में एक-एक कोविड वैक्सीन सेंटर बनाया गया है.
श्रीनगर में बनाये गए सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि जीएमसी श्रीनगर में बन्ने सेंटर में तीन वैक्सीन पॉइंट के अलावा बोन एंड ज्वाइंट हॉस्पिटल बारजुला, सीडी अस्पताल डलगेट, कश्मीर घाटी नर्सिंग होम, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शरिन बाग में भी कोरोना वैक्सीन लगाने के इंतजाम किए गए हैं.
जबकि श्रीनगर के स्कीम्स मेडिकल कॉलेज बेमिना में 1800 स्वस्थ कर्मियों के लिए तीन काउंटर रखे गए हैं. यहां पर मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे फैकल्टी, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट, पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट और एमबीबीएस स्टूडेंट्स के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई और सुरक्षा कर्मियों को वैक्सीन के टीके लगाये जाएंगे. इसी प्रकार शेर-ऐ-कश्मीर मेडिकल साइंसेज, सोअरा में काम करने वाले 4,000 मेडिकल स्टाफ और फैकल्टी के लिए 8 टिका काउंटर रखे गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)