Vaccine For 15 Plus: देश में 3 जनवरी से शुरू होने जा रहे 15 से 18 साल के आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में 159 सेंटर्स (159 Centre Centres in Delhi) को चिह्नित किया गया है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्टेट हेल्थ मिशन ने इसकी लिस्ट जारी की है. ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर वही हैं, जहां पहले से ही को-वैक्सीन (Covaxin) की डोज लगाई जा रही थी.


दिल्ली के सभी 11 जिलों में 15+ के लिए ये वैक्सीनेशन सेंटर (15 Plus Vaccination) को मार्क किया गया है. सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी, पॉलीक्लिनिक, दिल्ली सरकार और नगर निगम के स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.  


सबसे ज्यादा 21 वैक्सीनेशन सेंटर साउथ वेस्ट जिले में हैं. इसके अलावा, सेंट्रल दिल्ली में 17, ईस्ट दिल्ली में 15, नई दिल्ली में 18, नॉर्थ दिल्ली में 11, नॉर्थ ईस्ट में 16, नॉर्थ वेस्ट में 12, शाहदरा में 10, साउथ दिल्ली में 11, साउथ ईस्ट दिल्ली में 13 और वेस्ट दिल्ली में 15 वैक्सीनेशन सेंटर्स बच्चों के लिए चिह्नित किए गए हैं.



  • स्कूलों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर के लिए खास प्रोटोकॉल तैयार की गई है. 

  • हर स्कूल को एक नोडल इंचार्ज नियुक्त करना होगा. 

  • वैक्सीनेशन आईडी प्रूफ के लिए स्कूल आईडी कार्ड भी मान्य होंगे. 

  • वैक्सीनेशन सेंटर पर वाक-इन रजिस्ट्रेशन सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. 

  • क्लास टीचर की जिम्मेदारी होगी कि वे पेरेंट्स को नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी दें

  • बच्चों के साथ आने वाले पेरेंट्स के लिए एक अलग रूम चिन्हित किया जाएगा 

  • कोविन ऐप पर रविवार तक 15 से 18 आयु वर्ग समूह में छह लाख से अधिक पंजीकरण हुए. इस आयु वर्ग का पंजीकरण तीन जनवरी से शुरू होना है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग टीकाकरण दल बनाने की सलाह दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 दिसंबर को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा. भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ 24 दिसंबर को भारत बायोटेक के स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी.


ये भी पढ़ें- Karnataka Corona: केंद्र की लिस्ट में 'रेड ज़ोन' में बेंगलुरु, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 7 जनवरी से पहले मंत्री ने दिए सख्ती बढ़ाने के संकेत


दिशानिर्देशों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ ऑनलाइन बातचीत की. इस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए पंजीकरण शनिवार को शुरू हुआ. दिशा निर्देशों के अनुसार, वे कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं. रविवार को शाम सात बजकर 50 मिनट तक कोविन ऐप पर 15 से 18 आयु वर्ग में 6.35 लाख से अधिक पंजीकरण हुए. इस आयु वर्ग के लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के केस, साढ़े सात महीने बाद आए इतने ज्यादा मामले, एक की मौत