Covid Vaccination: देश में जानलेवा कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान जारी है. केंद्र सरकार ने जुलाई महीने में लोगों को वैक्सीन की 13.5 करोड़ खुराक लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन टीकाकरण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये लक्ष्य हासिल करना मुश्किल लग रहा है. जानिए क्या कहते हैं आंकड़े.


इस महीने हर दिन औसतन वैक्सीन की 38.26 लाख खुराक लगाई गईं


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने 26 जुलाई तक देश में वैक्सीन की 9.94 करोड़ खुराकें दी गईं. यानि हर दिन औसतन वैक्सीन की 38.26 लाख खुराक लगाई गईं. अगर टीकाकरण की यही गति रही तो 31 जुलाई तक सिर्फ 12.5 करोड़ खुराक ही दी जा सकेंगी. अगर सरकार को 13.5 करोड़ वैक्सीन की खुराक लगाने का लक्ष्य छूना है तो उसे अब हर दिन 60 लाख खुराक देनी होगी, इतनी खुराक इस महीने में केवल दो बार ही दी गई हैं.


वैक्सीनेशन का आंकड़ा 44 करोड़ 19 लाख 12 हजार 395 हुआ


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 66 लाख 3 हजार 112 डोज़ लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 44 करोड़ 19 लाख 12 हजार 395 हो गया है. सरकार ने यह भी बताया है कि देश में 60 साल से ऊपर 25 फीसदी, 45-60 साल के लोगों का 33.9 फीसदी और 18-44 साल के लोगों का 41.1 फीसदी टीकाकरण हो चुका है.


देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले अब धीरे धीरे कम हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29 हजार 689 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 415 लोगों की मौत हो गई. देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3 करोड़ 14 लाख 40 हजार 951 हो गई है. वहीं, इस महामारी से अबतक 4 लाख 21 हजार 382 लोगों की मौत हो गई है.


यह भी पढ़ें-


Corona Vaccination: महाराष्ट्र में लगी एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना


Explained: जानिए दिवालिया घोषित होने के बाद क्या होता है, कैसे चुकाया जाता है लोन