Covid Vaccination: देश में जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म और फैलने से रोकने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 95 करोड़ के पार पहुंच गया है. को-विन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक कल शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 44 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि आने वाले दिनों में भारत इतिहास रचेगा.


स्वास्थ्य मंत्री ने की वैक्सीन लगवाने की अपील


वैक्सीनेशन के आंकड़े ट्वीट करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय ने कहा, ‘’दुनिया का सबसे बड़ा सफल टीकाकरण अभियान जोरों पर. भारत ने 95 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज़ का आंकड़ा पूरा कर लिया है. अब देश 100 करोड़ वैक्सीन की डोज़ देने की तरफ आगे बढ़ रहा है. जल्दी से वैक्सीन लगवाएं और अपने दोस्तों और परिवार को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें.’’



दिल्ली में 46 हजार से ज्यादा डोज़ दी गईं


वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में कल वैक्सीन की 46 हजार से ज्यादा खुराकें दी गईं. दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित महा शिविरों में कुल 25,173 लोगों को वैक्सीन की खुराकें दी गई, इनमें से 13,662 लोगों ने पहली खुराक ली. वैक्सीन की सबसे ज्यादा खुराक उत्तरपूर्वी दिल्ली में दी गई. इसके बाद दक्षिणपूर्वी दिल्ली में 3,207, पश्चिमी दिल्ली में 2,831 और शाहदरा में 2,427 खुराकें दी गई. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 1.90 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. 65 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं.


देश में 16 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान


गौरतलब है कि स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था. कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ. देश ने 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया था.


यह भी पढ़ें-


Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से पूछताछ के लिए पुलिस ने मांगी कस्टडी, याचिका पर सुनवाई आज


Jammu Kashmir Encouner: अनंतनाग में सुरक्षबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी भी घायल