Covid Vaccination: मुंबई ने पार किया वैक्सीनेशन का एक करोड़ का आंकड़ा, ऐसा करने वाला देश का पहला जिला
Covid Vaccination: CoWIN पोर्टल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, मुंबई में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 1,00,63,497 डोज दी जा चुकी हैं. मुंबई जिले में 507 सेंटर पर ये वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है.
![Covid Vaccination: मुंबई ने पार किया वैक्सीनेशन का एक करोड़ का आंकड़ा, ऐसा करने वाला देश का पहला जिला Covid Vaccination: Mumbai administer 1 crore Covid vaccine doses, becomes first district to achieve this feet Covid Vaccination: मुंबई ने पार किया वैक्सीनेशन का एक करोड़ का आंकड़ा, ऐसा करने वाला देश का पहला जिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/67c88deb46db4c5be902390b3e005fad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid Vaccination: देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन के रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. वैक्सीनेशन का ऐसा ही एक रिकॉर्ड मुंबई के नाम से जुड़ गया है. देश में एक करोड़ वैक्सीन लगाने के आंकड़े को पार करने वाला मुंबई पहला डिस्ट्रिक्ट बन गया है. कोविन (CoWIN) पोर्टल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, मुंबई में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 1,00,63,497 डोज दी जा चुकी हैं. इनमें से 72,75,134 लोगों को वैक्सीन की एक डोज जबकि 27,88,363 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं.
कोविन पोर्टल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, मुंबई जिले में 507 सेंटर पर ये वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है. इनमें से 325 सरकारी केंद्र हैं जबकि 182 केंद्रों को प्राइवेट अस्पतालों द्वारा चलाया जा रहा है.
27 अगस्त को सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई
कोविन पोर्टल के मुताबिक मुंबई में पिछले 30 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा डोज 27 अगस्त को लगाई गई थीं. यहां इस दिन 1,77,017 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. इसके अलावा 21 अगस्त को 1,63,775 लोगों को जबकि 23 अगस्त को 1,53,881 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई थी.
वहीं अगर कोविड के नए मामलों की बात करें तो शुक्रवार को मुंबई में 422 केस सामने आए हैं. ये लगातार तीसरा दिन है जब यहां कोविड संक्रमण के 400 से ज्यादा मामले मिले हैं. साथ ही शुक्रवार को यहां कोविड के चलते तीन लोगों की मौत भी हो गई. बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में कुल कोविड मामलों की संख्या 7,45,434 पर पहुंच गई है जबकि इस से अब तक मारे गए लोगों की संख्या 15,987 पर पहुंच गई है. बीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई में इस समय कोविड-19 के 3,532 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें
कश्मीर में लोगों के एकत्रित होने पर लगी पाबंदी, मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)