इस राज्य में घर जाकर लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका, जानें क्या है इसकी वजह
Covid-19 Vaccination News: अहमदाबाद नगर निकाय द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत की गई. इस विशेष अभियान के तहत 2,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को उनके घर जाकर टीके की खुराक दी गई.
Covid Vaccination News: भारत में एंटी कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है. इस बीच सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगों का भी पूरी तरह से ख्याल रख रही है. गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोविड-19 से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पाने के उद्देश्य से नगर निकाय द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत की गई. इस विशेष अभियान के तहत 2,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को उनके घर जाकर टीके की खुराक दी गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
बुजुर्गों और दिव्यांगों का विशेष ख्याल
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी)की ओर से शुरू किये गये महा टीकाकरण अभियान के तहत सात अक्टूबर से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और 18 साल से अधिक उम्र के दिव्यांगों का घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है. एएमसी के अधिकारी ने बताया कि अबतक, कुल 2,077 लाभार्थियों ने कोविड-19 के टीके की पहली या दूसरी खुराक घर पर ही लेने की सुविधा का लाभ उठाया है.
ऑनलाइन पंजीकरण या फोन के जरिए सुविधा
बुजुर्गों और दिव्यांगों का खास ध्यान रखते हुए अहमदाबाद नगर निगम की ओर से ऑनलाइन या फोन के जरिए पंजीकरण कराने की सुविधा दी है. नगर निकाय ने इस सुविधा का लाभ देने के लिए अब तक 2,536 लोगों का पंजीकरण ऑनलाइन या फोन के जरिये किया है. अधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी उपरोक्त श्रेणी (जिसका उल्लेख किया गया है) में आता है और कोविड का टीका घर पर लगवाना चाहता है तो ऑनलाइन या एएमएसी द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकता है. गौरतलब है कि सरकार देशभर में वैक्सीनेशन को लेकर काफी गंभीर है और इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है.
T20 WC: Ind vs Pak मैच से पहले Irfan Pathan ने किया ट्वीट, पाकिस्तान पर कसा तंज