Covid Vaccination: देश में वैक्सीन की अबतक 20 करोड़ 89 लाख से ज्यादा डोज दी गईं
अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है, जिसने 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन का डोज दिया है. वहीं 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए दूसरी डोज की भी शुरुआत हो गई है.भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान तीन टीकों का उपयोग हो रहा है, जिसमें से दो स्वदेशी हैं यानी मेड इन इंडिया. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन.
Covid Vaccination: भारत में अब तक 20 करोड़ 89 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 20 करोड़ 89 लाख 2 हजार 445 वैक्सीन डोज लगी हैं, जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है, जिसने 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन का डोज दिया है. वहीं 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए दूसरी डोज की भी शुरुआत हो गई है.
1,54,62,813 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई
भारत में अब तक 98,43,534 हैल्थकेयर और 1,54,62,813 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 67,60,010 हैल्थकेयर और 84,63,622 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,81,15,492 लोगों को पहली और 1,85,47,034 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 6,45,90,833 लोगों को पहली और 1,03,52,228 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 1,67,66,581 लोगों को पहली और 298 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.
भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान तीन टीकों का उपयोग हो रहा है, जिसमें से दो स्वदेशी हैं यानी मेड इन इंडिया. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और तीसरी रूसी स्पुतनिक वी को इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन की अनुमति ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से मिली है.
16 जनवरी को शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान
बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है, उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: दिल्ली सरकार खरीदेगी वैक्सीन, 10 मिलियन डोज़ के लिए ग्लोबल टेंडर जारी
Coronavirus: पिछले 45 दिनों में आज सबसे कम नए मामले सामने आए, जानिए कोरोना की ताजा स्थिति