नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है. केंद्र सरकार ने बताया है कि देश में अबतक 60 साल या इससे ज्यादा उम्र की करीब 49 फीसदी आबादी को कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक लग चुकी है. सरकार ने कहा कि देश में अभी तक कुल 33.1 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. 21 से 28 जून के बीच रोजाना औसत 57.68 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है.


18 से 44 साल उम्र वर्ग के 15 फीसदी लोगों को लगा टीका


एक मई से 24 जून के बीच 56 फीसदी खुराक ग्रामीण इलाकों में दी गई, जबकि 44 फीसदी खुराक शहरी क्षेत्रों में लगाई गई. सरकार ने बताया कि 18 से 44 साल उम्र वर्ग के करीब 59.7 करोड़ लोगों में से 15 फीसदी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.



45 साल से 59 साल के बीच के 42 फीसदी लोगों को लगा टीका


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 45 साल से 59 साल के बीच के लोगों की आबादी करीब 20.9 करोड़ है, जिनमें से 42 फीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. दस मई को कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले दर्ज किए जाने के बाद कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 85 फीसदी की कमी आई है.


बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण अभियान में 21 जून से उल्लेखनीय तेजी आयी है और आठ दिनों में करीब 4.61 करोड़ खुराकें दी गयी हैं, जो इराक (4.02 करोड़), कनाडा (3.77 करोड़), सऊदी अरब (3.48 करोड़) और मलेशिया (3.23 करोड़) की आबादी से भी ज्यादा हैं.


यह भी पढ़ें-


Weather Update: फिलहाल गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, दिल्ली-NCR को बारिश के लिए करना होगा एक हफ्ते का इंतजार


जम्मू एयरबेस हमले में चीन कनेक्शन, हाल ही में ड्रैगन ने पाकिस्तान को दिए थे ड्रोन | बड़ा खुलासा