नई दिल्ली: देशभर में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की कमान अब केंद्र ने अपने हाथों में ले ली है. 18-44 आयु वर्ग की श्रेणी में भी अब केंद्र सरकार ही वैक्सीन मुहैया करा रही है. केंद्र के कमान संभालते ही वैक्सीनेशन अभियान में तेज़ी आई और सोमवार को ही देश मे 86 लाख टीके लग भी गए लेकिन इसी के साथ टीकाकारण पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई. दिल्ली सरकार ने केंद्र को इस मुद्दे पर घेरते हुए इस महाअभियान में एक भी अतिरिक्त डोज़ ना मिलने का आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा?
दिल्ली सरकार के इस आरोप के जवाब में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर लिखा- "जिस दिन देश में 84 लाख से ज्यादा लोगो को टीका लगाया गया उसी दिन दिल्ली में केवल 76259 लोगो को टीका लगाया जबकि दिल्ली के पास 11 लाख से ज्यादा डोज़ उपलब्ध थी,ऐसा क्यों? दिल्ली के लोगों के हेल्थ और वेलफेयर पर ध्यान देने के बजाय केजरीवाल जी पंजाब में अपनी पार्टी के लिए सिख सीएम चेहरे की तलाश कर रहे हैं."
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, "हरदीप जी, हर वक्त अरविंद केजरीवाल को गाली देने के बजाय कृपया युवाओं के लिए पर्याप्त वैक्सी उपलब्ध कराने पर ध्यान दें. केंद्र सरकार की अव्यवस्थित वैक्सीनेशन नीति ने पूरे देश में संकट की स्थिति उत्पन्न कर दी है."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी कूदे
बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मनीष सिसोदिया के 21 जून के बाद जून के महीने में वैक्सीन की एक भी डोज़ दिल्ली को न दिये जाने के बयान पर ट्वीट कर लिखा, "झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना. यानि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरों को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं व झूठ ही चबाते हैं. रामचरित मानस की यह चौपाई दिल्ली के सीएम श्री अरविंद केजरीवाल जी और उनके मंत्रियों पर सटीक बैठती है."
डॉ हर्षवर्धन के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, "डॉक्टर साहब! क्या भारत सरकार दिल्ली के लिए 21 जून के बाद वैक्सीन की कोई सप्लाई देने जा रही है या दिल्ली सरकार ने जो वैक्सीन ख़रीदी थीं, जून में केवल उतनी हो मिलेंगी? जुलाई के महीने में भी दिल्ली के लिए केवल 15 लाख वैक्सीन? आप खुद ही सोचिए इस दर से तो अभी 15-16 महीने लगेंगे."
दिल्ली सरकार द्वारा जारी वैक्सीनेशन डेटा के मुताबिक 21 जून तक दिल्ली में कुल 66,02,835 लोगों को टीका लगाया गया है.
21 जून को दिल्ली में कुल 76,062 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
इन 76,062 लोगों में से-
- पहली डोज़ लगवाने वाले कुल लोगों की संख्या- 58,490
- दूसरी डोज़ लगवाने वाले कुल लोगों की संख्या- 17,572
- वहीं, पहली डोज़ लगवाने वाले 18-44 साल के लोगों की कुल संख्या- 44,905
- दूसरी डोज़ लगवाने वाले 18-44 साल के लोगों की कुल संख्या- 3,762
दिल्ली सरकार के डेटा के मुताबिक 21 जून तक दिल्ली को मिली वैक्सीन की कुल डोज़ का आंकड़ा इस प्रकार है-
45+, FLW, HCW के लिए-
- कुल डोज़- 58,23,400
- कोवीशील्ड की डोज़- 41,19,710
- को-वैक्सीन की डोज़- 17,03,690
- कुल बैलेंस स्टॉक- 8,48,000
(22 जून को जारी डेटा के मुताबिक 45+ के लिए मिली 53,290 डोज कोविशील्ड की नई सप्लाई मिली है)
18-44 के लिए-
- कुल डोज़- 14,37,730
- कोवीशील्ड की डोज़- 11,35,770
- को-वैक्सीन की डोज़- 3,01,960
कुल बैलेंस स्टॉक- 2,14,000
वैक्सीनेशन डेटा के मुताबिक वैक्सीन का बाकी स्टॉक इस प्रकार है-:
- HCW, FLW, 45+ के लिए को-वैक्सीन का 4 दिन का और कोवीशील्ड का 61 दिन का स्टॉक बाकी
- 18-44 साल के लिए को-वैक्सीन का 1 दिन एक और कोवीशील्ड का 12 दिन का स्टॉक बाकी