Covid Vaccine: भारत में कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक 50 करोड़ 86 लाख वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. देश में कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार राज्यों को 52 करोड़ 40 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी हैं, जिसमें से 50 करोड़ 51 लाख दी जा चुकी हैं, जबकि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 2 करोड़ 35 लाख वैक्सीन डोज अभी बचे हुए हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 9 अगस्त सुबह 9 बजे तक 50,86,64,759 डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें 39,56,67,593 को पहली डोज दी जा चुकी हैं. जबकि 11,29,97,166 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं.


वैक्सीन के वितरण की बात करें तो 9 अगस्त सुबह 9 बजे तक-



  • 60 साल से ऊपर के 23.5 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगी.

  • 45 से 59 साल से ऊपर के 32.8 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगी.

  • 18 से 44 साल से ऊपर के 43.7 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगी.


भारत में कोरोना टीकाकरण अब थोड़ी रफ्तार पकड़ चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक-



  • वैक्सीन की 10 करोड़ डोज़ 85 दिन में लगी.

  • 10 से 20 करोड़ डोज़ 45 दिनों में लगीं.

  • 20 से 30 करोड़ डोज़ 29 दिनों में लगीं.

  • 30 से 40 करोड़ डोज़ 24 दिनों में लगीं.

  • और 50 करोड़ टीकाकरण में केवल 20 दिन लगे.


अब तक अलग अलग आयु वर्ग में टीकाकरण कुछ इस तरह हुआ-


हेल्थकेयर वर्कर-



  • 1,03,32,881 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है.

  • 79,82,037 हेल्थकेयर वर्करों को दोनों डोज दी जा चुकी है.

  • 1,82,17,136 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और

  • 1,17,58,909 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज़ मिल चुकी हैं.


आयुवर्ग-



  • 18 से 44 आयुवर्ग में 17,67,66,853 लोगों पहली डोज मिल चुकी. वहीं 1,20,24,776 लोगों को दोनों डोज़ मिल गई हैं.

  • 45 से 59 आयुवर्ग में 11,18,71,679 लोगों को पहली और 4,26,95,084 दोनों डोज़ मिल गई हैं.

  • 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,84,79,044 लोगों को पहली डोज और 3,85,36,360 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं.


पांच राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 साल के आयु वर्ग में कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी हैं.


गौरतलब है कि देश व्यापि कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों को अब तक कुल 52,40,60,890 वैक्सीन डोज मुफ्त में दी हैं. इसमें से राज्यों ने अब तक 50,51,29,252 वैक्सीन डोज दे दी हैं और 2,33,55,890 वैक्सीन डोज बची हैं. वहीं राज्यों को जल्द 8,39,780 वैक्सीन डोज और दी जाएंगी.


यह भी पढ़ें-


Covid Vaccine: कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य करने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब


दिल्ली: जंतर मंतर पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज, वायरल हो रहा है वीडियो