Covid Vaccine: देश में जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है. कोरोना टीकाकरण अभियान में 21 जून से उल्लेखनीय तेजी आई है और आठ दिनों में करीब 4.61 करोड़ खुराकें दी गयी हैं. बड़ी बात यह है कि जून में औसतन हर दिन 40.3 लाख खुराकें दी गईं. जबकि 21 से 28 जून के बीच रोजाना औसत 57.68 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ. देश में अभी तक कुल 33 करोड़ 57 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है.


आठ दिनों के औसत में इन देशों से आगे निकला भारत-



  • इराक ने 4.02 करोड़

  • कनाडा ने 3.77 करोड़

  • सऊदी अरब ने 3.48 करोड़

  • और मलेशिया ने 3.23 करोड़ की आबादी को डोज़ दीं.


अबतक किस उम्र के लोगों का कितने फीसदी टीकाकरण हुआ?



  • 60 साल या इससे ज्यादा उम्र की करीब 49 फीसदी आबादी को कोरोना टीके की पहली खुराक लग चुकी है.

  • 45 साल से 59 साल के बीच के लोगों की आबादी करीब 20.9 करोड़ है, जिनमें से 42 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है.

  • 18 से 44 साल उम्र वर्ग के करीब 59.7 करोड़ लोगों में से 15 फीसदी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

  • 1 मई से 24 जून के बीच 56 फीसदी खुराक ग्रामीण इलाकों में दी गई, जबकि 44 फीसदी खुराक शहरी क्षेत्रों में लगाई गई.




त्रिपुरा ने बनाया रिकॉर्ड


गौरतलब है कि त्रिपुरा ने 45 साल की उम्र से ऊपर के 98 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी है, जो भारत में किसी भी राज्य द्वारा बनाया गया एक रिकॉर्ड है. हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने 45 साल की उम्र से ऊपर के 60 फीसदी लोगों का टीकाकरण कर दिया है. ये राज्य हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, मिजोरम, सिक्किम और उत्तराखंड हैं.


यह भी पढ़ें-़


Corona e-Conclave: देश के बड़े डॉक्टरों की चेतावनी- फिर बरती लापरवाही तो आएगी तीसरी लहर, टीकाकरण के बाद भी लगाएं मास्क


Corona Update: देश में लगातार चौथे दिन 50 हजार से कम कोरोना मामले, 24 घंटे में हजार से ज्यादा मौत