Vaccine Diplomacy: पड़ोसियों के लिए भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, म्यांमार-सेशेल्स और मॉरिशस जाएगी कोरोना वैक्सीन
भारत ने नेपाल को भी टीकों की दस लाख से अधिक खुराक सौंपी हैं. भारत ने बुधवार को भूटान को कोविशील्ड की 1,50,000 और मालदीव को 1,00,000 खुराक भेजी थी.
नई दिल्ली: भारत अपने पड़ोसी देशों को भरपूर मात्रा में कोरोना टीके की सप्लाई कर रहा है. देश के तीन पड़ोसियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मुंबई एयरपोर्ट से आज रवाना होगी. म्यांमार, सेशेल्स और मॉरिशस के लिए सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. Neighbour First (नेवरहुड फर्स्ट) पॉलिसी के तहत भारत सरकार ने अपने मित्र राष्ट्रों को कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया था. उसी ऐलान के तहत ये वैक्सीन म्यांमार, सेशेल्स और मॉरिशस भेजी जा रही है. इससे पहले बांग्लादेश को वैक्सीन की 20 लाख और नेपाल को 10 लाख डोज भी भारत मुहैया कर चुका है.
बांग्लादेश ने जमकर की भारत और पीएम मोदी की तारीफ बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने टीकों को सौंपा है. उन्होंने कहा, "भारत (1971) मुक्ति युद्ध के दौरान बांग्लादेश के साथ खड़ा था और आज जब महामारी दुनिया पर कहर ढा रही है, भारत फिर से टीकों के उपहार के साथ आगे आया है." एअर इंडिया का एक विमान कोविशील्ड के टीकों को लेकर ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने एक औपचारिक कार्यक्रम में टीकों को मोमेन को सौंपा.
मोमेन ने कहा कि टीके की आपूर्ति सद्भावना का एक उपहार है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने दो पड़ोसी देशों के बीच मजबूत साझेदारी बनाने के माध्यम से हासिल किया है. इससे पूर्व भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'वैक्सीनमैत्री' पर ट्वीट किया था जिसमें कहा गया था कि भारत बांग्लादेश के साथ संबंधों को 'सर्वोच्च प्राथमिकता' देता है. भारत ने नेपाल को भी टीकों की दस लाख से अधिक खुराक सौंपी हैं. भारत ने बुधवार को भूटान को कोविशील्ड की 1,50,000 और मालदीव को 1,00,000 खुराक भेजी थी.
देश में अब तक दस लाख टीकाकरण गुरुवार शाम 6 बजे के करीब देश ने लगभग 10 लाख टीकाकरण का आंकड़ा छू लिया. ये खुद में एक कीर्तिमान है. इसके अलावा भारत एक और इतिहास रचने जा रहा है. हालांकि गुरुवार शाम तक 10 लाख के करीब स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के साथ भारत, पूरी दुनिया में नंबर-1 पर है. लेकिन पहले चरण में सरकार ने तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का जो लक्ष्य तय किया है, उस लिहाज से ये संख्या थोड़ी धीमी है.
ये भी पढ़ें- Corona Vaccine: सर्वे में खुलासा, दिल्ली-NCR में टीका लगवाने को लेकर 39 फीसदी लोगों में हिचकिचाहट किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, शाह से मिले कृषि मंत्री, आज होगी 11वें दौर की बातचीत