क्या हार्ट अटैक से हो रही मौतों के लिए कोविड वैक्सीन जिम्मेदार, जानें सदन में सरकार ने क्या दिया जवाब?
Nadda On Sudden death by Heart Attack: राज्यभा में ICMR की रिपोर्ट का हवाला देते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि देश में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतें कोरोना वैक्सीन के कारण नहीं हो रही हैं.
Nadda On Sudden death by Heart Attack: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने देश में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों के मामले पर बुधवार (11 दिसंबर, 2024) को बताया कि इसके पीछे कोरोना वैक्सीन नहीं है. सदन में आईसीएमआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए नड्डा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद हार्ट अटैक से मोत के मामले कम हुए हैं. कई दिनों से ये सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन के कारण अचानक हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. इसी सवाल के जवाब में जेपी नड्डा ने ये रिपोर्ट पेश की.
इस सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि अचानक हार्ट अटैक से मौतें कोरोना वैक्सीन के कारण नहीं हो रही है. उन्होंने आईसीएमआर की एक रिपोर्ट का हवाला दिया और सदन में पेश भी किया. रिपोर्च में दावा किया गया है कि भारत में हार्ट अटैक से हो रही मौत के पीछे कोरोना वैक्सीन नहीं है, बल्कि उनकी संभावना कम हुई है. राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने, अचानक मृत्यु की हेरिडीटेरी और कुछ जीवनशैली संबंधी व्यवहारों के कारण अकारण अचानक मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है.
क्या कहती है ICMR की रिपोर्ट?
आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी ने एक परीक्षण किया, जिसमें विश्लेषण के लिए 729 अचानक मृत्यु के मामले और 2,916 नियंत्रण शामिल किए गए. उसमें ये देखा गया है कि कोविड-19 वैक्सीन की कोई भी खुराक लेने से अकारण अचानक मृत्यु की संभावना कम हो गई है. वहीं कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों में अकारण अचानक मृत्यु की संभावना और भी ज्यादा कम हो गई.
कैसे बढ़ती हैं मृत्यु की संभावनाएं?
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जवाब में ये भी बताया कि कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती होना, अचानक मृत्यु का पारिवारिक इतिहास होना, मृत्यु/साक्षात्कार से 48 घंटे पहले शराब पीना, मनोरंजन के लिए नशीली दवा/पदार्थ का उपयोग करना और मृत्यु/साक्षात्कार से 48 घंटे पहले अत्यधिक शारीरिक गतिविधि करने से अचानक मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है.
अचानक हार्ट अटैक से मौत के कई मामले आए सामने
कभी जिम के समय तो कभी डांस करते वक्त लोगों को आ रहे हार्ट अटैक के मामलों को कोरोना वैक्सीन से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये कहा जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन के कारण लोगों की हार्ट अटैक से मौतें हो रही है.
यह भी पढ़ें- 'महाराजा हैं तो क्या...', संसद में TMC सांसद के बयान पर भड़के सिंधिया, बोले- बर्दाश्त नहीं करूंगा