Omicron Variant: सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि डेल्टा प्लस कोविड-19 (Delta Plus Covid) वायरस के डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) की एक उप जाति है जिसमें स्पाइक में तीन उत्परिवर्तन देखे गए और अभी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि भारत में उपयोग किए गए टीके वायरस के इन नए स्वरूप के खिलाफ प्रभावी नहीं हैं. लोकसभा में ओम पवन राजेनिंबालकर और संजय जाधव के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (MoHFW) राज्य मंत्री डॉ.भारती पवार ने यह जानकारी दी. सदस्यों ने पूछा था कि क्या कोरोना वायरस के नये स्वरूपों के खिलाफ टीकाकरण बहुत प्रभावी नहीं है ?
उन्होंने कहा कि डेल्टा प्लस कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप की एक उप जाति हैं जिनके स्पाइक में तीन म्यूटेशन के417एन, वी70एफ और डब्ल्यू258एल हैं और इन्हें एवाई1, एवाई2, एवाई3 तथा एवाई 4.2 उपजाति के रूप में देखा गया है. भारती पवार ने बताया, ‘‘वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) के लिए भारत में उपयोग किए गए टीके वायरस के इस नए स्वरूप (New Variant) के खिलाफ प्रभावी नहीं है.’’
गौरतलब है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने गुरुवार को कोविड-19 के संबंध में नई जानकारी साझा करते हुए दुनिया को बताया था कि उन्होंने मल्टीपल म्यूटेशन क्षमता वाले एक नए कोविड वेरिएंट का पता लगाया है. इस वेरिएंट का पता दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण की संख्या में वृद्धि के बाद लगा था. वायरोलॉजिस्ट ट्यूलियो डी ओलिवेरा ने एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन कर बताया, "दुर्भाग्य से हमने एक नए संस्करण का पता लगाया है जो दक्षिण अफ्रीका में बढ़ते संक्रमण का मुख्य कारण है."
Covid-19 Pandemic: दक्षिण अफ्रीका में मिला कोविड-19 का नया वैरिएंट, Multiple Mutations में है सक्षम