महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा 10 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में चौबीस हजार से अधिक नए केस
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 के केस बढ़कर 10 लाख 15 हजार 681 हो गए हैं. वायरस से 393 और मरीजों की मौत हुई है.
मुंबई: शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 24 हजार 886 नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में आने वाले अब तक सबसे अधिक मामला है. इसके साथ ही इस वायरस से 393 और मरीजों की मौत हुई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 के केस बढ़कर 10 लाख 15 हजार 681 हो गए हैं. इनमें से 7 लाख 15 हजार 23 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 71 हजार 566 है और अब तक कुल 28 हजार 724 लोगों की मौत हो चुकी है.
धारावी में कोरोना के 33 नए केस
वहीं मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोविड-19 के 33 और मरीज सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2883 हो गयी. बीएमसी ने यह जानकारी दी.
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी में अब तक 2489 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. अधिकारी के अनुसार, इस समय झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के 124 मरीजों का इलाज चल रहा है. बीएमसी ने क्षेत्र में संक्रमण से मृत्यु के आंकड़े साझा करना बंद कर दिया है. करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली धारावी की आबादी 6.5 लाख से अधिक है.
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4266 नए केस, एक दिन में 2754 मरीज ठीक हुए